मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर में दो अगस्त को होगा गंगा जल से शिवजी का जलाभिषेक

ख़बर शेयर करें

 

मुक्तेश्वर/ देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के इन दिनों में शिव भक्त बड़ी ही श्रद्धा के साथ शिव भक्ति में लीन है स्थान – स्थान पर कावड़ यात्रियों के दल भगवान शिव का जलाभिषेक कर आस्था व भक्ति की अलौकिक आभा बिखेर रहे है जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर के शिव मन्दिर में भी इन दिनों भक्तजन दूर-दराज क्षेत्रों से यहाँ पहुंचकर महादेव का पूजन वंदन व जलाभिषेक कर रहे है

कावड़ सेवा समिति मुक्तेश्वर के शिव भक्तों द्वारा श्रावण माँह की शिवरात्रि के अवसर पर दो अगस्त को यहाँ भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक कर विशेष पूजन किया जाऐगा धर्म यात्रि खुशाल सिंह रैक्वाल ने बताया मुक्तेश्वर महादेव जी का मंदिर पौराणिक काल से परम आस्था का प्रतीक है जो भी भक्तजन यहाँ पहुंचकर भगवान शिव का दर्शन करते है उनकी सभी मनौतियां पूर्ण होती है उन्होंने शिव कल्याण के देवता है महादेव जी के इस मंदिर में दो अगस्त को भव्य पूजन के साथ जलाभिषेक किया जाऐगा शिव भक्त कावड़ यात्रा से जल लेकर दो अगस्त को यहाँ पहुंचगें उन्होंने बताया कावड़ पद यात्रा में उनके साथ मदन भोले निर्मल भोले महेन्द्र भोले राजू भोले पवन भोले है यह यात्रा दो अगस्त को मुक्तेश्वर पहुंचेगी जहाँ क्षेंत्र की सुख समृद्धि व मंगलकामना के लिए जलाभिषेक के साथ मुक्तेश्वर महादेव का विशेष पूजन किया जाऐगा

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad