गुरु पूर्णिमाँ के अवसर पर फलाहारी बाबा आश्रम मन्दिर में हुआ विशाल भण्ड़ारे का आयोजन, अवधूत महंत केशवानन्दपुरी महाराज जी ने सभी भक्तों को दिया आशीर्वाद, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ गुरु पूर्णिमाँ के पावन अवसर पर स्थानीय फलाहारी बाबा के प्राचीन मंदिर में आज प्रातः काल से ही विश्व गुरु भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा प्रातः काल से ही जलाभिषेक कर भक्तों ने पुण्य अर्जित किया फलाहारी बाबा का प्राचीन शिवालय आस्था व भक्ति का केंद्र है अटूट आस्था के इस केंद्र में दूरदराज क्षेत्रों से भक्तों का आवागमन यहां दर्शनों के लिए लगा रहता है गुरु पूर्णिमाँ के पावन अवसर पर विशेष रुप से भक्तजन यहां पहुंच कर अपने आराधना के श्रद्धापुष्प भगवान शिव के चरणों में अर्पित करते हैं

यह पावन स्थली अनेक संतो की तपोभूमि रही है इसी स्थान पर फलाहारी बाबा एवं प्रयाग पुरी माई जी सहित तमाम संत महात्माओं ने तपस्या करके अलौकिक सिद्धियां प्राप्त की थी इस मन्दिर में पहुंचकर भक्तजन ब्रह्मलीन संत फलाहारी बाबा एवं ब्रह्मलीन माई प्रयागपुरी का भी स्मरण करते हैं गुरु पूर्णिमाँ के पावन अवसर पर यहां आज विशेष रूप से पूजन अर्चन का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ

यह भी पढ़ें 👉  एवरेस्ट होटल एंड कैब सर्विस एंड ई कॉमर्स वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।

 

इस अवसर पर अवधूत महंत केशवानंदपुरी महाराज जी ए के सिंह कैलाश चौसाली डा० आर के सेतिया जितेंद्र सिंह अनुज यादव गुड्डू यादव बलवंत सिंह गिरी जी शुभाष नागर भवानी शंकर तिवारी अशोक गिरी सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad