रामलीलाओं में वर्षों से लंकापति रावण की बेहतर भूमिका निभा रहे धन सिंह क्षेत्र भर में हैं अत्यधिक लोकप्रिय, भाजपा से है प्रबल दावेदार

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव- 2024
लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट
*************************
भाजपा मण्डल अध्यक्ष धनसिंह बिष्ट ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, पार्टी फोरम में पेश की दावेदारी
*************************
+ कर्मठ, निष्ठावान तथा अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं पार्टी संगठन में
+ संगठन में मिले हर दायित्व का कुशलतापूर्वक किया है निर्वहन
+ लगातार संवाद व सम्पर्क के जरिये युवाओं तथा मातृशक्ति के बीच बनाई है अलग पहचान
+ रामलीलाओं में वर्षों से लंकापति रावण की भूमिका निभा रहे धनसिंह क्षेत्रभर में हैं अत्यधिक लोकप्रिय
+ नगर को पूरी तरह समस्या मुक्त व सुविधा युक्त बनाने का है सपना
—————–+———————

लालकुआं ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव- 2024 को लेकर आहट सुनाई देने लगी है और इसी के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक राजनीतिक दलों के नेताओं की सक्रियता भी बढ़ने लगी है।
इस क्रम में लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर भी हलचल बढ़ गयी है। अलग-अलग पार्टी विचारधारा से जुड़े कई नेता जहाँ पहले ही अपनी दावेदारी कर चुके हैं, वहीं नित नये दावेदार भी सामने आ रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ व समर्पित युवा नेता और वर्तमान में लालकुआं से भाजपा मण्डल अध्यक्ष धनसिंह विष्ट का नाम भी काफी चर्चा में है। माना जा रहा है कि नगर निकाय चुनावों में लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करा चुके हैं और संगठन में उन्होंने बाकायदा दावेदारी भी प्रस्तुत कर दी है।
शैल शक्ति न्यूज पोर्टल द्वारा ऐसे तमाम दावेदारों के उन चुनावी मुद्दों तथा विकास को लेकर उनके विजन को जानने – समझने के लिए एक अभियान आरम्भ किया गया है, जिनके आधार पर वे जनता के बीच जाना चाहते हैं।

सतत अभियान के इसी क्रम में आज यहाँ भाजपा के कर्मठ, निष्ठावान, अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ता और वर्तमान में पार्टी के लालकुआं मण्डल अध्यक्ष धनसिंह बिष्ट से नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव लड़ने की सम्भावना पर लम्बी चर्चा की गयी । बातचीत के दौरान युवा भाजपा नेता धनसिंह बिष्ट ने बताया कि हर चुनाव में पार्टी के बहुत से नेता व कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हैं, जो कि बहुत सामान्य बात है। इस बार नगर निकाय चुनावों में उनके द्वारा भी लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा संगठन के समक्ष प्रकट की गयी है। श्री बिष्ट ने कहा कि दावेदारी करने को हर कार्यकर्ता स्वतंत्र होता है, परन्तु संगठन सोच – समझ कर ही निर्णय करता है और जिसका भी नाम तय होता है, वह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को स्वीकार्य होता है । फिर अगर-मगर जैसी कोई बात नहीं रह जाती । उन्होंने कहा कि सामान्य सीट आने की स्थिति में यदि पार्टी उनको अवसर देती है तो वह पूरी शक्ति के साथ चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगे और जनता के आशीर्वाद से शानदार जीत दर्ज करेंगे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष धनसिंह बिष्ट से जब पूछा गया कि पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर वह किन मुद्दों के आधार पर जन समर्थन हासिल करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय से नगर के लोगों के बीच रहकर लगातार उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि लोगों से नित्य सम्पर्क व संवाद करते रहना उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा रहा है। खासतौर से मातृशक्ति व युवाओं के मुद्दों को लेकर वह हमेशा मुखर रहते हैं और बगैर किसी भेदभाव के, हर समस्या के समाधान को सदैव तत्पर रहे हैं । धन सिंह बिष्ट ने कहा कि वह जन्म से ही लालकुआं के निवासी हैं। इसलिए बचपन से ही यहाँ की जमीनी सच्चाई से अवगत हैं। अतीत में अनेक समस्याएं भी झेली हैं और नगर को विकास की राह पर चलते हुए भी देखा है। परन्तु जनता की उम्मीदों और समय की माग के अनुरूप यहाँ संतुलित व व्यवस्थित विकास के जो कार्य होने थे, वे नहीं हो पाये हैं । श्री बिष्ट ने कहा कि लालकुआं एक व्यावसायिक नगर है, यहाँ अनेक राज्यों के हर समुदाय व हर वर्ग के लोग रहते हैं। सबकी अलग-अलग समस्याएं हैं, विकास की अलग-अलग जरूरते हैं, जिनको वह रोज महसूस करते हैं। इसलिए नगर को हर समस्या से मुक्त करने तथा हर प्रकार की सुविधाओं से युक्त करना ही उनका सपना है। श्री बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता से लेकर सौन्दर्यीकरण तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, परिवहन व्यवस्था से लेकर पार्किंग तक, पार्क से लेकर पर्यावरण तक, स्टेडियम से लेकर शॉपिंग काम्पलेक्स तक बहुत कुछ बनाया जाना बांकी है । उन्होंने कहा कि जन भागीदारी के साथ कार्य योजनाएं बनेंगी तो लालकुआं को एक सुन्दर नगर बनाया जा सकता है।
यहाँ यह महत्वपूर्ण है कि कर्मठ युवा भाजपा नेता धनसिंह बिष्ट पार्टी संगठन में एक निष्ठावान व अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । पच्चीस वर्षों से भी अधिक समय से वह पार्टी में अपनी सेवाएं देते आये हैं । इस दौरान पार्टी संगठन द्वारा जब भी और जो भी जिम्मेवारी इनको सौंपी गयी, बड़ी कुशलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है ।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के समर्थन मे पहुंची रीजनल पार्टी। संयुक्त संघर्ष का जताया संकल्प

वर्ष 1997 में धनसिंह बिष्ट पहली बार भाजपा से जुड़े और इसी वर्ष भाजपा युवा मोर्चा के लालकुआं- बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष बना दिये गये । लगातार तीन बार मण्डल अध्यक्ष रहकर . सैकड़ो युवाओ को पार्टी से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
बाद में भाजपा लालकुआ- बिन्दुखता मण्डल में महामंत्री बने। समय – समय पर पार्टी में और भी दायित्व निभाते हुए वर्ष 2022 से भाजपा के लालकुआ मण्डल अध्यक्ष के रूप में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
इसी के साथ-साथ श्री बिष्ट तीन बार लगातार वार्ड सदस्य रह चुके हैं। प्रथम बार पूर्व मुख्यमंत्री श्री खण्डूरी के समय इनको वार्ड सदस्य नामित किया गया था, तत्पश्चात दूसरी बार अम्बेडकर वार्ड से और तीसरी बार गाधी नगर वार्ड से सदस्य चुने गये।
जनहित के अनेकानेक कार्य करते हुए दूसरे कार्यकाल में श्री बिष्ट ने अम्बेडकर नगर वार्ड – एक में दिवंगत दरोगा माया बिष्ट की स्मृति में ” माया द्वार ” का निर्माण कराया । इसी क्रम में शहीद धमेन्द्र गंगवार के नाम पर वार्ड संख्या 2 में शहीद स्मृति द्वार का निर्माण करवाया।
इसके अलावा सामाजिक कार्यों, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों के साथ खेल कूद टूर्नामेंटों में श्री बिष्ट की सक्रिय भागीदारी व सीधी भूमिका को क्षेत्र भर की जनता भली-भांति जानती है।
बीते कई वर्षों से धनसिंह बिष्ट लालकुआं की रामलीला के अलावा बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़, शान्तिपुरी, गुलरभोज आदि रामलीलाओं में लंकापति रावण का किरदार निभाते आ रहे है। रावण की भूमिका में शानदार अभिनय के कारण श्री बिष्ट समूचे क्षेत्र में अत्याधिक लोकप्रिय हैं।
पांच बार लक्ष्मण की भूमिका में और कई बार हनुमान की भूमिका में भी शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं। यही कारण है कि जनमानस में इनके प्रति सदैव स्नेह व सम्मान का भाव देखा जाता है। एक अच्छे फुटबाल व बॉलीबाल खिलाड़ी के रूप में धनसिंह बिष्ट की पहचान रही है। पन्त नगर विश्व विद्यालय समेत अनेक इन्टरकालेजो व संस्थाओ की तरफ से टूर्नामेंटों में हिस्सा लेकर खेल में भी अहम योगदान किया है।
युवा भाजपा नेता धनसिंह बिष्ट किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं बल्कि एक निम्न मध्यम परिवार से आते है। इनके पिता स्व श्री मोहन सिंह बिष्ट और माता जी स्व श्रीमती खिमुली देवी लालकुआं क्षेत्र में ही खत्तों में पशुपालन तथा दूध का व्यवसाय करते थे। धनसिंह बिष्ट का बचपन तथा शिक्षा-दीक्षा सब इसी नगर में सम्पन हुए। सामाजिक कार्यो में रुचि होने के कारण श्री बिष्ट पहले निजी स्तर पर समाज के कार्य करते रहे फिर बाद में राजनीति को समाज सेवा का आधार बनाया ।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कर्मठ भाजपा नेता धनसिंह बिष्ट ने समाज व राष्ट्र सेवा के लिए आजीवन अविवाहित रहने का भी संकल्प लिया है। उनका मानना है कि घर-परिवार के रहते राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चल पाना बहुत मुश्किल काम है ।
कुल मिलाकर धनसिंह बिष्ट की समाज के सभी समुदायों, सभी वर्गों, युवाओं, व्यापारियों तथा मातृशक्ति के बीच अच्छी लोकप्रियता रही है जो उनके राजनीतिक कामयाबी में महत्वपूर्ण होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  युगधर्म की हुंकार थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

मदन जलाल मधुकर की रिपोर्ट

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad