भविष्यवाणी :प्रधानमंत्री मोदी ही तीसरी बार भारत का नेतृत्व करेंगे: उत्तम चंद जैन

ख़बर शेयर करें

 

परिणाम को लेकर सच होती दिख रही है भविष्यवाणी
_____________*___________
देश में आम चुनाव हों या फिर विधान सभाओं के चुनाव, उनके परिणामों को लेकर अक्सर ज्योतिषी लोग अपनी अपनी भविष्यवाणियां करते आये है। किसी की भविष्यवाणी सच साबित हो जाती है, और किसी की नहीं । ऐसे भविष्य वेत्ताओं को लेकर प्रत्याशियों, समर्थकों व पार्टियों में भी खास उत्सुकता देखी जाती है । ऐसी भविष्यवाणियो पर जन सामान्य कितना यकीन करते हैं, यह तो नही कहा जा सकता परन्तु राजनेताओं को बहुत भरोसा होता है।
ज्योतिषीय गणना व विश्लेषण का परिणाम ज्योतिर्विज्ञान पर ज्योतिषाचार्यों की पकड़ व जानकारी पर निर्भर करता है ।
ज्योतिष शास्त्र के ऐसे ही प्रकाण्ड विद्वान उत्तम चद जैन ने जून 2019 मे एक भविष्य वाणी करते
हुए कहा था कि 2024 के लोक सभा चुनावों में भाजपा लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।
सीटों की संख्या को लेकर उत्तम चंद जैन ने तब कहा था कि 2024 के आम चुनावों में एन डी ए 408 + सीटें जीतकर केन्द्र में एक बार फिर से एक मजबूत सरकार बनायेगी और प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार भारत का नेतृत्व करेंगे।
इसी क्रम में गाजियाबाद के एक प्रसिद्ध व विद्वान ज्योतिषी सत बेत्रा अशोका जी ने भी एनडीए सरकार को लेकर ठीक ऐसी ही भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 408 से अधिक सीटों के साथ केन्द्र में सरकार बनायेगी ।
इतना ही नहीं वर्ष 2019 के आखिर में अहमदाबाद गुजरात निवासी महान ज्योतिष विज्ञानी रूपेन आर शाह ने भी 2024 के लोकसभा चुनावोंको लेकर भविष्य वाणी की थी कि एनडीए 390 से 410 सीटें जीत कर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी ।
श्री उत्तम चंद जैन कहते हैं कि उन्होंने जो भविष्यवाणी की थी बाद में देश के दो महान विद्वानों ने भी ठीक वही बात कही। वह आगे कहते हैं कि चुनाव परिणामों के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। श्री जैन कहते हैं आज देश भर में मोदी जी को लेकर जन जन में उत्साह देखा जा रहा है, उससे हर कोई ऐसा अनुमान व्यक्त कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीते दस सालों में किये गये विकास कार्यों के आधार पर यह अनुमान लगाना किसी के लिए भी कठिन नहीं है। परन्तु लगभग पांच साल पहले उन्होंने जो बात कही थी वह अब सच साबित होने जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad