पत्रकारिता के मूल्यों एवं पत्रकार हितों को लेकर आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

ख़बर शेयर करें

पत्रकार प्रेस एसोसिएशन: जिला इकाई सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश )

पत्रकारिता के मूल्यों एवं पत्रकार हितों को लेकर आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
——————–+—————–
+ समाज व राष्ट्र हित में पत्रकारिता धर्म निभाने का लिया गया समूहिक संकल्प
+ सूचनाएं साझा करने एवं पत्रकारों की सुरक्षा व सुविधाओं के मद्देनजर पास हुए कई प्रस्ताव
निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता में सम्भावित समस्याओं पर हुआ गहन मन्थन
+ अलग – अलग राज्यों तथा जनपदों से पहुंचे अनेक पत्रकारों को ” सोन रत्न ” पुरुष्कार से किया सम्मानित
************************

सोनभद्र ( उत्तर प्रदेश ), पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की सोनभद्र जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय विशाल राष्ट्रीय सम्मेलन यहाँ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। पत्रकारिता के महान आदर्शों एवं स्थापित मूल्यों को बनाये रखने और पत्रकारों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने को लेकर अलग – अलग राज्यों व जनपदों से सैकड़ो की संख्या में पत्रकारों ने इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पत्रकारों के समक्ष आये दिन आने वाली चुनौतियों व समस्याओं के समाधान खोजने पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा व विचार मन्थन हुआ।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत से पहले एसोसिएशन की सोनभद्र जिला इकाई पदाधिकारियों द्वारा दूर – दूर से आये आमंत्रित पदाधिकारियों एव सदस्यों का माल्यार्पण कर शानदार स्वागत किया गया। एसोसिएशन के सोनभद्र जनपद के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा द्वारा सर्वप्रथम सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा, एसोसिएशन के और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशील प्रताप सिंह अतिथि ओ० पी० अग्निहोत्री का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया ।
स्वागत सम्मान के आगे के क्रम में सोनभ्रद जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों ने सभी आमंत्रित मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ठ अतिथियों को बारी – बारी से मालाएं पहनाकर सभी का स्वागत किया ।
सम्मेलन में राष्ट्रीय महामन्त्री उमेश राणा व सगठन मन्त्री शुशील प्रताप सिंह के आहवान पर उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा समाज व राष्ट्र के हित में अपने पत्रकारिता धर्म को पूरी ईमानदारी से निभाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा ने अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच जन सरोकारो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचनाओं का आपस में साझा करने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया । इसी के साथ श्री रमाकान्त ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने तथा सभी सदस्य पत्रकारों को सरकार द्वारा आवा- गमन व मेडिकल आदि की सुविधाएं सुलभ कराने सम्बन्धी प्रस्ताव सम्मेलन में रखा ‘ इस पर भी उपस्थित पत्रकार समुदाय ने अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की ।
श्री ओ० पी० अगिनहोत्री ने निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता की राह में आने वाली तमाम चुनौतियों व समस्याओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । इसी मुद्दे पर आगे बोलते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मत्री सुशील प्रताप सिंह ने कहा कि रिपोर्टिंग व समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को तटस्थ भाव से और पूरी ईमानदारी के साथ काम करते हुए अपना धर्म पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें आने वाली समस्याओ को लेकर शासन-प्रशासन को समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिये जायेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो आन्दोलन की राह भी पकड़ी जायेगी।
उन्होंने ने कहा कि एसोसिएशन को मजबूत करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार करने के लिए तमाम जिला इकाई के पदाधिकारियों से सुभाव आमंत्रित किये जाएं और उन सुझावों के अनुरूप इस दिशा में आगे के कार्यक्रम तय हों। इस प्रस्ताव पर भी सभी ने आम सहमति व्यक्त करते हुए सुझाव का स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की सोनभद्र जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता रमाकान्त पत, राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा, राष्ट्रीय संगठन मत्री
सुशील प्रताप सिंह ओ० पी० अग्निहोत्री समेत बाहरी जनपदों से पहुंचे पदाधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा सदस्यों को ” सोन रत्न ” पुरुस्कार भी प्रदान किया गया।
इस प्रकार उक्त सम्मेलन के सफल आयोजन सम्पन्न होने पर सोनभद्र जिला इकाई अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा द्वारा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया गयाऔर कार्यक्रमों के समापन की औपचारिक घोषणा की गयी।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad