सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा 8 फरवरी 2023 को लालकुंआ में कुष्ठ आश्रम में जाकर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
इस अवसर पर सविता प्रकोष्ठ प्रान्त प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी के साथ ही सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ,प्रान्त उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह रावत ,प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल ,जिला संरक्षक दया किशन बलूटिया जिला सचिव श्रीमती लता पन्त जोशी ,भरत सिंह आदि की उपस्थिति में कुष्ठ आश्रम में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
तत्पश्चात कुष्ठ प्रभावितों को अंग वस्त्र भेंटकर कुष्ठ प्रभावितों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आतिथि डा. के सी तिवारी द्वारा कुष्ठ प्रभावितों के साथ ही उपस्थित लोगों को कुष्ठ रोग से बचाव, सावधानियां ,दवाओं के उचित प्रयोग एवम् कुष्ठ रोगियों हेतु केंद्र व राज्य सरकार की लाभप्रद योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त ने कुष्ठ प्रभावितों की मांग पर आश्रम में बिजली ,पेयजल,एवम् शौचालयों को बनाये जाने हेतु मौके पर ही स्थानीय विधायक जी से बात की। प्रान्त प्रमुख सविता प्रकोष्ठ श्रीमती जयश्री भण्डारी जी ने नैनीताल जिले के कार्यक्रमों के अलावा कुष्ठ पखवाड़े के तहत जिला देहरादून, जिला टिहरी गढ़वाल व ऋषिकेश ,जिला हरिद्वार, जिला चंपावत, जिला उधमसिंह नगर के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर कुष्ठ प्रभावितों को दवाओं का वितरण किया गया साथ ही
चन्दन डायग्नॉस्टिक के सहयोग से सभी कुष्ठ प्रभावित परिवारों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किए गए व फलों का भी वितरण किया गया एवम् मुख्य अतिथि व सक्षम पदाधिकारियों द्वारा धन संग्रह कर प्रभावित परिवारों को भोज्य सामग्री भी जुटाई गई एवम् सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा अन्य जिलों में पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध किया।अन्त में सविता प्रकोष्ठ के सह जिला प्रमुख अर्जुन सिंह भण्डारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें