SBI लालकुआं शाखा ने 70 वें स्थापना दिवस पर किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की लालकुआं शाखा ने अपने 70 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम तराई पूर्वी वन प्रभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज को हरियाली की ओर प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी तथा SBI शाखा प्रबंधक मुकेश बमेटा द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कर की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मण खाती ने भारतीय स्टेट बैंक को “आमजन का बैंक” बताते हुए उसके सामाजिक सरोकारों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह

इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अजय सिंह, विजय प्रसाद, रेंजर चंदन अधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा, सभासद धन सिंह बिष्ट, अमित पांगती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. राजकुमार सेतिया ने किया।

Ad