वरिष्ठ समाज सेवी हेमन्त गौनियां हुए सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

बिन्दुखत्ता/हल्द्वानी/निष्काम भावना से समाज सेवा में तत्पर रहने वाले हेमंत गौनिया आज उत्तराखंड की धरती पर एक महान आदर्श के रूप में स्थापित हो गए हैं प्रतिदिन वे किसी न किसी रूप में समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहते हैं कहीं दीन दुखियों की मदद करना कहीं गरीबों के उपचार के लिए अपना समय व्यतीत करना कहीं पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजगता के साथ कार्य करना तो कहीं लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवाना और भी मानवता के तमाम महान कार्य निष्काम भावना के साथ करते जाना हेमंत गौनिया की दिनचर्या में शामिल है कोविड काल के दौरान उन्होंने जिस तत्परता के साथ समाज की सेवा की वह भी समाज के लिए महान आदर्श है

प्रातः काल भोर की पहली किरण से पहले घर से निकल जाना व देर रात्रि घर में वापस आना फिर सुबह निकल पड़ना फिर देर रात वापस आना यह क्रम उनके दिनचर्या का हिस्सा बन गया है । समाज सेवा व परोपकार की भावना से श्री गौनिया निरंतर जनपद के विभिन्न स्थानों में जाकर आज भी सैनिटाइजर अभियान चलाए हुए हैं साथ ही दीन – दुखियों गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के लिए वे समूचे क्षेत्र में जानें जाते हैं। निष्काम कर्म योगी की भांति कर्तव्य पथ में सलग्न श्री गौनिया कहते है। कि परोपकार से बड़ा उनके जीवन में कोई भी धर्म नहीं है।अब इन दिनों समय – समय पर वे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों से लोगों को बचानें व जागरुक करने में भी लगे हुए है। तथा कीटनाशक छिड़काव अभियान में जुटे रहते है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के शिक्षकों ने की प्रधानाचार्य परीक्षा करायें जाने कि मांग बताया कि यह छात्र हित में है जरूरी।

मन में एकाग्रता व आचरण में पवित्रता का भाव रखने वाले हेमंत गौनिया के सामाजिक कार्यों की बड़ी ही लंबी श्रृंखला है वे अपने माता पिता को अपने जीवन का महान आदर्श मानते है आरटीआई एक्टिविस्ट के रूप में हेमंत गौनिया ने अब तक एक से बढ़कर एक खुलासे किये है

यह भी पढ़ें 👉  देश की समृद्धि के लिए सही नीति और रणनीति का चयन आवश्यक

उनके उल्लेखनीय कार्यो के चलते चाइल्ड सेक्रेड सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल बिन्दुखत्ता के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय प्रशासन व तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें सम्मानित किया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad