यूनिवर्सल स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/
यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा राधा कृष्ण का स्वरुप धारण कर कृष्ण लीला का मंचन किया गया व साथ ही श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिससे विद्यालय का वातारवरण भक्तिमय हो उठा।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक के निर्देश में लगा स्वास्थ्य शिविर चार दर्जन से अधिक लोगों ने लिया लाभ

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही, इस गतिविधि के दौरान स्कूल के सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित व भगवान श्री कृष्ण का जयघोष करते हुवे नज़र आए।
इस आयोजन के दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया द्वारा विद्यार्थियों को विस्तार से श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और कृष्ण सुदामा मित्रता के महत्व से अवगत कराया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र के बेसहारा गौवंश से बढ़ रही समस्याओ के समाधान के लिए एसडीएम से मिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का शिष्टमंडल

इस कृष्ण महोत्सव के आयोजन के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी ने सभी विद्यार्थियों से भगवान श्री कृष्ण जी के आदर्शों पर चलने व उनके द्वारा दिए गए उपदेशों से सीख लेने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय सुनील जोशी , प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी , उप प्रधानाचार्य पी. डी. पलड़िया जी, समन्वयक एच एस बोरा जी ,श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad