हल्द्वानी। /यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी सी बी एस ई श्री रणवीर सिंह सहज में ही दर्शकों का दिल जीत गये अपनी सुधमयवाणी की धार से दर्शकों का अभिवादन करके उन्होंने पहाड़ की संस्कृति के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए संस्कारों को जीवन का सबसे बड़ा उपहार बताते हुए कहा कि अनुशासित जीवन ही व्यक्ति को महान् बनाता है। उन्होंने कहा अशिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है। इसलिए हर माता-पिता का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को शिक्षावान , ज्ञानवान, व संस्कारवान बनाने का हरसंभव प्रयास करें खासतौर से बेटियों के प्रति विशेष रुप से ध्यान दें। बेटियां हमारी अनमोल धरोहर है। उनमें साहस व सौर्य के गुणों को विकसित करें। उन्होंने जीवन में कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा हमें निष्काम कर्मयोगी की भांति सदैव कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। उनके संबोधन में पहाड़ की व्यथा साफ झलक रही थी पहाड़ प्रति स्नेह का शैलाब निर्मलता की नदी के रूप में उनकी जुबा पर था। श्री सिंह ने कहा शिक्षा सभी के जीवन में, व्यक्तित्व का निर्माण, ज्ञान और कौशल में सुधार करके, एक सभ्य मनुष्य बनाने में महान भूमिका अदा करती है।उन्होंने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहद सराहना करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू जोशी व प्रबंध निदेशक सुनील जोशी व समस्त विद्यालय की कार्यकुशलता की प्रसंशा की व साथी ही विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।एंव कहा कि यहां बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों से वे बेहद प्रसन्न और प्रफुल्लित है
विद्यालय में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी , प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी , उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया के सानिध्य में समन्वयक श्रीमती कंचन पंत, एच एस बोरा सहित स्कूल के समस्त अध्यापकगण इस वार्षिकोत्सव के समारोह को सफल बनाने हेतु अपनी-अपनी भूमिका में उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें