आरंभ अध्याय 2 में रंगारंग प्रस्तुति

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। रिम्पी बिष्ट
आज रविवार को एक्स डांस क्रू स्टूडियो हल्द्वानी में आरंभ अध्याय2 के माध्यम से बच्चों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान 46 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले में वेस्टर्न व क्लासिकल फॉर्म के माध्यम से अपने अद्धितीय हुनर का अद्धभुत प्रदर्शन कर सभी को अचंभित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान पार्षद मधुकर श्रोत्रिय ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हल्द्वानी में बड़े महानगरों से टेलेंट बन रहा है, जो टीवी शो में भी अपना लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने भी बच्चों को उचित सहयोग देना चाहिए, जिससे वो नृत्य के माध्यम से भी अपनी एक विशेष पहचान बना सके।
यहां निर्णायक- योगेश रौतेला व रोहित फर्त्याल थे, जबकि संचालन- रिम्पी बिष्ट, यामिनी व आँचल ने किया।

प्रबंधक- सौरभ फर्त्याल ने बताया की उनके बच्चे देहरादून, लखनऊ व मुम्बई में भी टीवी शो अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है।
प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग(वेस्टर्न फॉर्म)-प्रथम-भव्य तड़ागी, दूसरा-नव्या सिंह, तीसरा-दित्या जोशी व जूनियर वर्ग(वेस्टर्न) में प्रथम-तनिष्का बिष्ट, दूसरा- हितांशी तिवारी, तीसरी-रवि चौहान, सीनियर वर्ग(वेस्टर्न)-प्रथम- दलशीत कौर, दूसरा-आयुष जोशी, तीसरा-प्राची पंत तथा जूनियर वर्ग(क्लासिकल)-प्रथम-सौम्या कर्नाटक, दूसरा-शनवी पंत, तीसरा- दित्या जोशी व सीनियर वर्ग (क्लासिक)- प्रथम-प्राची पंत, दूसरा- पिहूल बिष्ट व तीसरा- निमिषा जोशी को मिला।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad