हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडियन के तत्वावधान में गोपी पुरम हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक समापन शुक्रवार को किया गया।
मौके पर चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर श्रीष पाठक ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया एवं सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही खिलाड़ियों की असाधारण प्रतिभा और खेल भावना की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए। जिसमें अंडर19 बालक वर्ग में देहरादून के ऋषभ राणा, चिल्ड्रन्स एकेडमी नैनीताल के नरेश कुमार, चमोली के आदित्य, चिल्ड्रन्स एकेडमी नैनीताल के जतिन जोशी एवं पौड़ी के ऋषभ रावत, तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में देहरादून की रजिया, चमोली की सानिया, चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल की ज्योतिका परगाई, पौड़ी की गरिमा एवं रिया
तथा अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल के हिमांशु ,देहरादून के संयम, चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के भास्कर जोशी, देहरादून के ईशान एवं चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के तनुज सिंह तथा वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में चमोली की सुहानी एवं प्राची पिथौरागढ़ की सिमरन, पौड़ी की खुशबू एवं देहरादून की दिलनाज एवं अंडर 14 बालक वर्ग में चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के चिराग परगाई एवं सचिन बिष्ट, पौड़ी के अनीश कुमार, देहरादून के अंश बिष्ट एवं चिल्ड्रंस एकेडमी नैनीताल के शिवांश बिष्ट तथा वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग में चमोली की काव्या, प्रिया एवं परिधि ऊधम सिंह नगर की अक्षरा यादव एवं पौड़ी की सानवी ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपनी दावेदारी पक्की की।
इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग के सभी विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन चिल्ड्रंस एकेडमी के कृष्ण स्वरूप मैमोरियल ऑडिटोरियम में 12 एवं 13सितम्बर को किया गया। जिसमें दोनों ही वर्ग ब्वॉयज एवं गर्ल्स के अंडर 14, 17 एवं 19 के छात्रों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। मौके पर मुख्य अतिथि अजय चौधरी, जिला खेल समन्वयक राहुल पवार, संजय वर्मा, मनीष पवार, ब्लाॅक खेल समन्वयक हरीश उपाध्याय, चिल्ड्रन्स एकेडमी के निदेशक श्रीष पाठक ,प्रियांशी पाठक और राज्य के विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक भुवन सूंठा, धर्मेंद्र बोरा, जीवन पवार ,अमित कांडपाल, मनीष त्रिपाठी, मनीष पवार, सुरेंद्र अधिकारी ,हरगोविंद पाठक ,जितेंद्र एरेड़ा,राज नारायण धामी, शोभा मनराल, नवीन जोशी, प्रकाश चंद्र, हेमा ,टेबल टेनिस कोच पंकज बिष्ट, हेमा नेगी, सीमा कबडवाल, यशोदा शाह ,लक्ष्मी काला, अंजू जोशी व मुख्य निर्णायक मंडल मनोज कुमार पांडे ,प्रेम प्रकाश गजरौला सहित प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें