हल्द्वानी के इस प्रसिद्ध स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया बोर्ड परीक्षा में परचम, विद्यालय का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत
हल्द्वानी/ सी.बी.एस. ई० द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित मंगलवार को घोषित हुआ जिसमें यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय की शिक्षिका कंचन पंत ने बताया सी.बी.एस.ई० द्वारा जारी कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में यूनिवर्सल स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में दिवस पाठक ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया तथा मनस्वी पांडे ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान एवं देवेश जोशी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया,
कनिष्का बिष्ट 94 प्रतिशत व मांसी भनवाल ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमश: चौथा व पाँचवां स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में रिद्धिमा सती ने 93.2 प्रतिशत अंक, भूमिका बिष्ट ने 93 प्रतिशत अंक, जगदीश भट्ट व आयुष पंत ने 92.6 प्रतिशत अंक, अंशिका भट्ट व प्रियंका आर्या ने 92.4 प्रतिशत अंक, यश तिवारी 91.8, विनम्रता बिष्ट ने 91.6प्रतिशत अंक, अनुभव किरौला ने 91 प्रतिशत अंक व पंकज सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक तथा प्राची रॉय ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है ।
सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित 10 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में यूनिवर्सल स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों में हदीसा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया तथा अनुष्का कोली ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व सात्विक उप्रेती ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान तथा हर्षित रौतेला ने 96 प्रतिशत अंक व जान्हवी जोशी ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमशः चौथा व पाँचवां स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में विवेक भट्ट , भूमिका मेलकानी ने 94.8 प्रतिशत अंक, गर्वित पंत ने 94.6 प्रतिशत व दिव्या ने 94.4 प्रतिशत, मनीषा ऐरी ने 94 प्रतिशत तथा दीक्षा साही ने 92.6 प्रतिशत, वैष्णवी जोशी, प्रगति पांडे ने 92.4 प्रतिशत, मांसी नेगी, आद्या आर्या ने 92.2 प्रतिशत, आयुष सिंह ने 92 प्रतिशत, छाया बिष्ट ने 91.8 प्रतिशत एवं अनिकेत राठौर, अर्चिता भट्ट, वंश उपाध्याय ने 91.4 प्रतिशत व लतिका चंदौला ने 91.2 प्रतिशत, शिवांगी रौतेला व गौरव सिंह ने 90.6 प्रतिशत व अनुकृति बोहरा ने 90.2 प्रतिशत अंक, दिव्यांशु जोशी, निहारिका, मोहम्मद ओएस ने 90 % अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यार्थियों के इस शानदार प्रदर्शन पर समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया व विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सुनील कुमार जोशी व प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी उप प्रधानाचार्य पी० डी० पलड़िया ने समस्त विद्यार्थियों व शिक्षकों को विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा में इस शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें