ताड़केश्वर महादेव मंदिर जहाँ है माता सीता को समर्पित अद्भूत जल कुण्ड

ख़बर शेयर करें

 

जनपद चंपावत की पावन भूमि प्राचीन काल से ही आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम रही है यहां के तमाम पौराणिक मंदिर परम पूज्यनीय है जो यहाँ आनें वाले आगन्तुकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते है ऐसा ही एक पावन स्थान है ताड़केश्वर महादेव मन्दिर जो कि चम्पावत शहर के निकट है, यहाँ पर माता सीता को समर्पित एक पावन कुण्ड है जिसके दर्शन मात्र से दिव्य शान्ति की अनुभूति होती है सीता कुण्ड के ऊपर एक शिला है कहा जाता है वहीं से जल की धारा फूटती है किवदन्तियों के अनुसार यहाँ पर माता सीता ने महादेव की तपस्या की थी और इसी कुण्ड के जल से वे महादेव जी का जलाभिषेक करती थी
दंत कथाओं में यह भी मान्यता है कि तारक नामक दैत्य ने भी इस स्थान पर भगवान शिवजी की तपस्या करके उन्हें प्रसन्न किया तारक दैत्य द्वारा उत्तराखण्ड की पहाड़ियों में अनेक स्थानों पर तपस्या किये जानें का जिक्र मिलता है उन्हीं स्थानों में एक है तारकेश्वर महादेव मन्दिर चम्पावत

मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर वियावन वन के मध्य इस मंदिर की शोभा बड़ी ही मनभावन है देवदार बांज सहित अनेक वृक्षों के मध्य शुशोभित इस मंदिर की शोभा अद्वितीय है जो कि ग्राम सभा मुड़ियानी में है

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के शिक्षकों ने की प्रधानाचार्य परीक्षा करायें जाने कि मांग बताया कि यह छात्र हित में है जरूरी।

शिवरात्रि व अन्य पावन अवसरों पर यहाँ भक्तों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है खासतौर से सावन माँह के इन दिनों में यहाँ विशेष रूप से भक्त जन भगवान शिव को जल अर्पित करते है स्थानीय भक्तजन बताते है यहाँ मागीं गयी मनौती शीघ्र पूर्ण होती है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad