श्री राम के आर्दशों को जीवन में अपनायें: एन एस पंवार
लालकुआँ । आदर्श श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही दूसरे दिन की श्री रामलीला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि धर्म व संस्कृति में भगवान श्री राम का व्यक्तित्व परम पूज्यनीय है श्री राम जी का पूरा जीवन आदर्श और संघर्षों से भरा पड़ा है ।राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं बल्कि एक आर्दश पति और भाई होने के साथ-साथ एक आदर्श राजा भी रहे मर्यादा की हर सीमा में उनके आदर्श की झलक जीवन की जटिलताओं को सुनहरी राह दिखाती है। विशिष्ट अतिथी डोली रेन्ज के रेंजर एन एस पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री राम की लीला से हमें अपने जीवन की मर्यादाओं की पूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ।
श्री पंवार ने कहा जो श्री राम जी की शरणागत है ,उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सम्पूर्ण पाप व तापों से मुक्त है इस अवसर पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ने कहा श्री राम के आदर्शो को जीवन में अपनायें कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट व संचालन कर रहे मंच के वरिष्ठ कलाकार पूरन सिंह रजवार ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर आभार जताया
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरुला लक्ष्मण खाती बौबी संबल पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा संजय जोशी कार्तिक रजवारकमलेश यादव सुरेन्द्र लोटनी सहित अनेकों मौजूद थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें