डॉन परेवा इन्टर कालेज में मनाई गयी शहीद दीवान सिंह विष्ट की पुण्य तिथि

ख़बर शेयर करें

+ किसान नेता दलीप बोहरा ने सांसद के साथ शहीद को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
+ क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपे पत्र , सांसद अजय भट्ट ने दिया शीघ्र समाधान का भरोसा
*************************
कोटाबाग ( नैनीताल ), विकासखण्ड अन्तर्गत डॉन परेवा के राजकीय इन्टर कॉलेज में आज शहीद दीवान सिह बिष्ट की 78वीं पुण्य तिथि मनाई गयी। भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों के बीच पुण्य तिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नैनीताल- उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ किसान नेता दलीप बोहरा ने भी शहीद को भावभीनि श्रद्धाजलि अर्पित की । इस दौरान अनेक विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय लोगों द्वारा सांसद अजय भट्ट के समक्ष अनेक समस्याएं रखी, जिनमें ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया और बॉकी समस्याओं का समाधान भी जल्द कराने का आश्वासन सांसद द्वारा लोगों को दिया गया ।
इसी दौरान क्षेत्रीय ज्वलन्त समस्याओं को लेकर किसान नेता व पूर्व मण्डल अध्यक्ष दलीप बोहरा ने भी दो शिकायती पत्र सांसद अजय भट्ट को सौंपे ।
पहले पत्र में विकासखण्ड बेतालघाट अन्तर्गत रा इ का हल्सों – कोरड़ के संस्कृत प्रवक्ता मदन मोहन मिश्रा का ए डी कार्यालय नैनीताल में की गयी सम्बद्धता को छात्रों के हित में तत्काल रद्द कराने का अनुरोध सासद से किया गया था।
यहाँ बताते चलें कि रा इ का हल्सों- कोरड में पहले से ही शिक्षकों की कमी चल रही है। खासकर हिन्दी एल टी शिक्षक व हिन्दी प्रवक्ता के पद लम्बे समय से खाली चल रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उस पर शिक्षा निदेशालय द्वारा सस्कृत प्रवक्ता को भी नैनीताल ए डी कार्यालय से सम्बद्ध कर छात्रों के हितों से खिलवाड़ किया गया है।
किसान नेता द्वारा सांसद को सौंपे गये दूसरे पत्र में बेतालघाट के दर्जनभर गावों में चल रहे बाघ के आतंक से निजात दिलाने हेतु जगह-जगह पिजड़े लगाने की मांग उठाई गयी है। दरअसल विकासखण्ड के ग्राम तल्ला बरधौ, मल्ला बरधौ, थापली, खैरनी, धारी व हल्सों – कोरड समेत कई गावों में विगत दो सप्ताह से बाघ ने भारी आतंक मचाया हुआ है। अभी तक डेढ़ दर्जन बकरियां व अन्य मवेशी को बाघ मार चुका है। दिन दोपहरी में ही ग्रामीण आवादी के आसपास जहाँ तहाँ बाघ देखे जाने से जंगल जाने वाली तथा खेतों में काम करने वाली महिलाएं दहशत में हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चे भी बाघ के आतंक से भयभीत हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए कम से कम दो-तीन जगहों पर पिंजड़े लगवाने हेतु वन विभाग को निर्देशित करने की मांग पत्र में उठाई गयी है।
उक्त दोनों ही समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सांसद अजय भट्ट ने वहाँ उपस्थित अधिकारियों से हर सम्भव कार्यवाही करने को कहा ।
श्री भट्ट ने दलीप बोहरा को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जन हित का पूरा ख्याल रखा जायेगा और समस्याओ का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा । इस पर दलीप बोहरा ने सांसद का धन्यवाद करते हुए उनका आभार भी जताया।
मदन जलाल मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad