विश्व प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन 15 अक्टूबर तक नहीं कर सकेंगें श्रद्धालु, ये है कारण

ख़बर शेयर करें

 

गंगोलीहाट/पाताल भुवनेश्वर/भूमण्डल का सबसे पावन क्षेत्र कहे जाने वाले प्रमुख तीर्थ पाताल भुवनेश्वर सावन के दर्शन अब आगामी एक अक्टूबर तक नही हो सकेंगें पाताल भुवनेश्वर गुफा आगामी 15 अक्तूबर तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

इस आशंय की जानकारी देते हुए पाताल भुवनेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि गुफा के भीतर आक्सीजन की काफी दिक्कत हो रही है उनके अनुरोध पर सम्बन्धित विभाग ने बीते दिनों भुवनेश्वर गुफा के भीतर ऑक्सीजन लेवल की जांच हुई की। आक्सीजन लेवल की मात्रा कम होने पर भारतीय पुरातत्व विभाग ने गुफा को बंद करने के निर्देश दिए हैं। श्री भण्डारी ने बताया एक अगस्त से गुफा को बंद रखा जाएगा।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad