ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में रा इ का पतलोट प्रथम

ख़बर शेयर करें

विकास खंड के विद्यालय पी एम श्री अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज, पतलोट नैनीताल में आज दिनांक 22 अगस्त को विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ। श्रीमती सुलोहिता नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा के दिशा निर्देशन,व अध्यक्षता व आशुतोष साह, प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
10 विद्यालयों के 17 छात्र छात्राओं ने विज्ञान संगोष्ठी के विषय ” कृत्रिम बुद्धिमत्ता, संभावनाएं व सरोकार” पर विभिन्न माध्यमों जैसे पावर पाइंट प्रजेंटेशन, चार्ट, पोस्टर आदि के साथ अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा इ का पतलोट के छात्र चन्द्रू त्रिपाठी तथा द्वितीय स्थान रा इ का डालकन्या के लक्ष्य पनेरू ने प्राप्त किया।
विजेता प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तर के लिए 27 अगस्त को रा इ का नारायणनगर, हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती सुलोहिता नेगी अपने सम्बोधन में बच्चों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नवीनतम उपयोगों से अवगत कराया, तथा जनपद स्तर पर विजेताओं को विकास खंड का पक्ष रखने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बदलते परिवेश में वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।
संचालन मदन मोहन बिष्ट सहायक अध्यापक गणित द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निशा चन्याल, कमल बेलवाल, रमेश त्रिपाठी, मीनाक्षी आगरी, शेर सिंह बिष्ट, रवि प्रकाश जोशी, पुष्पा आर्या, राकेश कुमार गिरीश चन्द्र, गीता रजवार आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad