प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने किये माँ अवंतिका के दर्शन, क्षेंत्र की सुख समद्वि व मंगलकामना को लेकर माँ से की प्रार्थना

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ क्षेंत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने माँ अवंतिका कुंज मन्दिर में पहुंचकर माँ अवंतिका व अवंतिकेश्वर महादेव के दर्शन करके क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना की प्रार्थना की
इस अवसर पर उन्होंनें एक मुलाकात में कहा कि जब से उन्होंनें होश सभाला है तभी से उनका यहाँ आना जाना लगा रहता है उन्होंने कहा माँ अवंतिका की महिमां अपरम्पार है यह बड़ी ही करुणामयी माता है सदैव अपनें भक्तों पर कृपालु रहती है
उन्होंनें कहा कि यह देवी नगर एवं क्षेत्र की रक्षा करने वाली देवी है। इनकी छत्रछाया ही हम लोगों का सुरक्षा कवच है।
श्री दुर्गापाल ने कहा उनके ऊपर माँ अवंतिका की विशेष कृपा है, उन्होंने कहा कि इस देवी की महिमाँ का वर्णन शब्दों में कदापि नहीं किया जा सकता है। जब भी कोई उलझन होती है ,तो वे माँ का स्मरण करते हैं तथा उन्हें हर समस्या का निदान माँ के स्मरण से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा माँ के चरणों में ही सच्चा सुख है। श्री दुर्गापाल ने कहा कि माँ अवन्तिका देवी करुणामयी, दयामयी तथा ममता का अथाह सागर कही गयी है, अपने भक्तों से स्नेह रखना तथा उनका सर्वत्र मंगल करना माँ का परम स्वभाव है,

इस अवसर पर उनके साथ समाज सेवी राजेन्द्र सिंह बिष्ट भुवन सनवाल आदि मौजूद रहे मंदिर के आचार्य पण्डित चन्द्रशेखर जोशी ने यहाँ दर्शनों को पहुंचें हेमवती नन्दन दुर्गापाल व राजेन्द्र बिष्ट सहित सभी को प्रसाद वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की

यह भी पढ़ें 👉  4 श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू ने मनाया मजदूरों का अखिल भारतीय काला दिवस

 

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad