विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण , वाहनों की आवा-जाही जल्द सुनिश्चित कराने को दिये दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( नैनीताल ), लालकुआं विधायक डॉ० मोहन सिंह बिष्ट ने आज यहाँ क्षतिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द वाहनों की आवा-जाही सुनिश्चित कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए ।डॉ० मोहन बिष्ट ने खास तौर पर
क्षतिग्रस्त अप्रोच रोड के पुनर्निर्माण में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों से इसका कारण जाना । इस पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने विधायक को अवगत कराया कि
पंतनगर विश्वविधालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को निरीक्षण के बाबत पत्र प्रेषित किया गया है। तब विधायक डॉ बिष्ट ने पत्र के संबंध मे विश्वविधालय के कुलपति से दूरभाष पर वार्ता की और शीघ्र निरीक्षण कराने को कहा ।
इसी के साथ विधायक डा विष्ट ने एन एच के अधिकारियो से I.I.T रुड़की को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि तलब की, जिसे सम्बन्धित अधिकारियों ने कल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
विधायक ने कहा पत्र की प्रति प्राप्त होते ही रुड़की से शीघ्र टीम भेजनें हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियो को निर्देश दिये की 15 कार्य दिवस में सड़क मार्ग को हल्के वाहनों के लिए सुचारु किया जाये और बड़े वाहनों की आवा-जाही भी जल्द सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान विधायक डाँ० मोहन सिंह बिष्ट के साथ परगना अधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ,सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश रावत, लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी गण उपस्थित थे ।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad