हमारे पेड़ों का सरंक्षण हमारे भविष्य का सरंक्षण : योगेश

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर / वरिष्ठ समाज सेवी विहान लाम्बा लाम्बा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा सुरक्षा करना हम सभी का पावन कर्तव्य है बचाओ,
उन्होंनें कहा प्रकृति की सुरक्षा एवं उनका संवर्धन करना हमारा नैतिक कर्तव्य हैं, प्रकृति संरक्षण को लेकर हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए ।
जल जंगल और जमीन इन तीनो तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी हैं।

बीते दिनों कई प्रकृति प्रेमियों ने दर्जनों पेड़ लगाकर उनकी रक्षा का सकल्प लिया

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के समर्थन मे पहुंची रीजनल पार्टी। संयुक्त संघर्ष का जताया संकल्प

इस अवसर पर मेघना पाटिल , वी.न. पाटिल , चेतन गौड़ , पवन अग्रवाल , ललित गोयल , नीरज त्यागी , मनमोहन पुरोहित , निखिलेश शांडिल्य ,मधुकर जी,बलवंत जी , देवेंद्र जी, तपिश जी, दिनेश जी, कुलदीप जी,शांतनु जी ,विहान लाँबा, गौरिका, हर्षिता आदि सदस्य शामिल थे !

यह भी पढ़ें 👉  एवरेस्ट होटल एंड कैब सर्विस एंड ई कॉमर्स वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।

इन सभी पर्यावरण प्रेमियों ने मेट्रोपोलिस से ओमैक्स के बीच डिवाइडर पर पेड़ लगाये गये ! समय-समय पर सभी मिलकर पेड़ों की देखभाल भी करते रहते है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad