कुमाऊं के शिक्षकों ने की प्रधानाचार्य परीक्षा करायें जाने कि मांग बताया कि यह छात्र हित में है जरूरी।

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी/गोविन्द बल्लभ पन्त पुस्तकालय हल्द्वानी में प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा के समर्थन में कुमाऊं के शिक्षकों ने एकत्रित होकर बैठक की तथा परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास व विद्यालय हित में परीक्षा के माध्यम से ही योग्य, प्रशासनिक क्षमता में अव्वल प्रधानाचार्य को नियुक्त किया जाना वर्तमान में आवश्यक है।
बैठक में सभी वक्ताओं द्वारा परीक्षा का समर्थन किया गया तथा माननीय शिक्षा मंत्री से निवेदन किया गया कि परीक्षा को निरस्त नहीं किया जाय तथा स्थगन तत्काल वापस लेकर तिथि घोषित की जाय।
वक्ताओं द्वारा कहा गया कि एल टी शिक्षकों को शामिल किया जाता है तो इसका स्वागत है पर निरस्त न किया जाय। निरस्त किया जाना विद्यालयों के हित में नहीं है।
बैठक में कोर कमेटी गठित कर आगे की रणनीति पर बात की गई। ।
बैठक में विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों में आशुतोष साह, डी पी सिंह, इन्द्र जीत तिवारी, सतीश मौर्या, नीरज संचान, कुन्दन सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह, राहुल मिश्रा, प्रकाश यादव श्रीमती प्रेमलता, प्रियंका शुक्ला, श्रीमती ज्योति गर्बयाल आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad