स्व० मोहिनी देवी की पांचवी पुण्य तिथि पर पुत्रों एवं परिजनों ने श्राद्ध तर्पण के साथ समर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजली

ख़बर शेयर करें

+ डॉ० उमेश चन्दोला, कमलेश चन्दोला व कौस्तुभ चन्दोला ने मॉ को पुष्पांजली अर्पित कर स्वजनों के लिए की मंगल कामना
+ श्राद्ध- कर्म में परिजनों के अलावा मित्रगणों ने भी ज्ञापित की श्रद्धांजली
—————————————-
मोटाहल्दू ( नैनीताल ), श्राद्ध पक्ष के दूसरे दिन आज स्व० मोहिनी देवी की पांचवीं पुण्य तिथि पर उनके तीनों पुत्रों एवं परिजनों ने श्राद्ध तर्पण के साथ उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित की । इस अवसर पर पंडित जी द्वारा स्व० मोहिनी देवी के सबसे बड़े पुत्र डॉ० उमेश चन्दोला के हाथों सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ श्राद्ध कर्म सम्पन्न कराये और तीनों ही पुत्रों- डॉ० उमेश, कमलेश व कौस्तुभ चन्दोला ने सपत्नीक अपनी पितृ देवी को बारम्बार नमन करते हुए श्रद्धापूर्वक पुष्पांजली अर्पित की और शरणागत होकर समस्त परिजनों एवं स्वजनों के लिए मंगल की कामना की ।
उपस्थित अन्य परिवारी जनों व मित्रगणों द्वारा भी अपने पूजनीय पितृ जन के प्रति श्रद्धा ज्ञापित की गयी ।
लगभग डेढ़ – दो घण्टे तक चले श्राद्ध कर्म से पूर्व स्व० मोहिनी देवी की तीनों बहुओं क्रमशः श्रीमती कृष्णा चन्दोला धर्म पत्नी डॉ० उमेश चन्दोला, श्रीमती दीपा चन्दोला धर्म पत्नी कमलेश चन्दोला व श्रीमती रुचि चन्दोला धर्म पत्नी कौस्तुभ चन्दोला द्वारा पितृ भोज व श्राद्ध भोज तैयार किया गया । इस कार्य में तीनों भाइयों के बच्चों- शुभम, रिद्धि, कोमल, यश्शी, गौरव, माल्या और हृदय ने भी उत्साह पूर्वक हाथ बंटाया ।
श्राद्ध भोज का प्रसाद ग्रहण सम्पन्न होने के बाद डॉ० उमेश चन्दोला ने बताया कि उनकी पूज्य माता जी स्व मोहिनी देवी हमारे इष्ट देवता श्री धौलीनाग जी की परम आस्थावान भक्त थी। उनका सम्पूर्ण जीवन पारिवारिक दायित्वों को निभाने के साथ- साथ पूजा, पाठ, व्रत, उपवास तथा धार्मिक गतिविधियों में ही व्यतीत हुआ। उन्होंने कहा कि आज उनके अपने परिवार तथा भाइयों के परिवार को समाज के बीच जो अपनत्व एवं स्नेह प्राप्त है, यह सब माता जी के आशीर्वाद का ही फल है। डॉ चन्दोला ने कहा कि आज माता जी का श्राद्ध कर्म सम्पन्न करने के बाद वह अत्यधिक सन्तोष व आनन्द का अनुभव कर रहे हैं, लेकिन अपने पिता श्री जगन्नाथ चन्दोला जी की स्वास्थ्यगत कारणों से इस अवसर पर अनुपस्थिति अवश्य महसूस हुई।
यहाँ यह बता दें कि डॉ उमेश चन्दोला यहाँ मोटाहल्दू में अपना चिकित्सकीय क्लीनिक चलाते हैं, जबकि उनकी धर्म पत्नी कृष्णा चन्दोला कारगिल शहीद सैनिक विद्यालय नाम से अपना ही विद्यालय चलाती हैं। दूसरे भाई कमलेश एक समाजसेवी हैं और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं । तीसरे भाई कौस्तुभ क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित विल्डर हैं और समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में अनेक पुरुस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
श्राद्ध भोज में परिजनों के अलावा वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त, विद्यालय स्टाफ कमशः हेमा उपाध्याय, हिमानी जोशी, भावना चन्दोला, महिमा गड़िया, भावना आर्या, बीना जोशी, सुनीता बिष्ट, सुनीता पाण्डे, मीनाक्षी मेवाड़ी, उमा पाण्डे व भगवती महरा समेत अनेक मित्रगण शामिल हुए।/ मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad