भागवत कथा मिटाती है, जीवन की ब्यथा: नमन् कृष्ण महाराज जी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से आध्यात्मिक की बिखरी अनोखी छटा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं / माँ अवंतिका मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं के आपार जनसमूह पर कथा रूपी गंगा की अमृत वर्षा करते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास श्री नमन् कृष्ण महाराज ने आज की पावन कथा में ध्यान योग सहित भगवान के विभिन्न चरित्रों का विशेष वर्णन किया
उन्होनें कहा अहंकार पतन का कारण है श्री महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत करने से पित्रों का उद्धार हो जाता है। भागवत पुराण करवाने वाला अपना उद्धार तो करता ही है अपितु अपने सात पीढि़यों का उद्धार कर देता है। पापी से पापी व्यक्ति भी यदि सच्चे मन से श्रीमद्भागवत की कथा सुन ले तो उसके भी समस्त पाप दूर हो जाते हैं। उन्होनें कहा मानव जीवन सबसे उत्तम और अत्यन्त दुर्लभ है। श्री गोविन्द की विशेष कृपा से हमें मानव-जीवन प्राप्त हुआ हैं। यह जीवन भगवान के भजन करने के लिये ही हमें मिला है और श्रीमद्भागवत कथा सुनने से या करने से हम अपना मानव जीवन में जन्म लेना सार्थक बना सकते हैं। लेकिन हमें हर प्रकार से अंहकार का त्याग करना होगा। उन्होनें कहा शरीर का ठीक से सदुपयोग करना चाहिए इसका उपयोग ठीक तरह से किया जाय तो भगवान् की श्रेष्ठ भक्ति मिल जाय, मुक्ति मिल जाय, वैराग्य मिल जाय, सब कुछ मिल जाय। ऐसी कोई चीज नहीं जो मनुष्य शरीर से न मिल सके। इसलिए सदैव परमात्मा का स्मरण करना चाहिए
श्री महाराज ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। भागवत कथा के दौरान उन्होनें कपिल चरित्र, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, नृसिंह अवतार आदि प्रसंगों पर प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है। उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करके अपने जीवन को सार्थक बनाने को कहा
श्री महाराज ने उद्धव की योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में प्रेमा भक्ति का सुन्दर वर्णन करते हुए नर नारायण पर्वत व भगवान श्री बद्रीनाथ जी की महिमां का भी वर्णन किया तथा बताया कि भागवत की रचना बद्रीनाथ जी के समीप हुई उन्होंने कहा कि भागवत प्रेमी व्यक्ति को जीवन में एक बार अवश्य ही श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन करने चाहिए श्री नमन कृष्ण महाराज जी ने दान की महिमा पर भी आज की कथा में विशेष रूप से प्रकाश डाला

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चन्द्र सिंह पूर्व चैयरमैन राम बाबू मिश्रा घनश्याम शर्मा विपिन भट्ट पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त पूर्व चैयरमैन अरुणा चौहान सभासद योगेश उपाध्याय भोला जी रामपाल शर्मा जगदीश चन्द्र जैन श्रीमती दीपा शर्मा पूर्व प्रधान सरिता भक्ता प्रेमा तिवारी उर्मिला मिश्रा बीना जोशी गीता भट्ट व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट उपाध्यक्षा मीना रावत संजीव शर्मा विनोद शर्मा माँ अवंतिका मंदिर के आचार्य प० चन्द्रशेखर जोशी आचार्य प० विवेक पाण्डे प० गिरीश भट्ट प० ब्रजेश पन्त प० त्रिलोचन जोशी संगीतज्ञ प० रवि शंकर प० छोटू शरण शर्मा प० श्याम दादा दीप चन्द्र लोहनी विनोद श्रीवास्तव आनन्द बल्लभ डौर्बी ईष्ट देव पाण्डे जीवन सिंह भण्डारी राजेश गोयल
यजमान परिवार के हनुमान प्रसाद गर्ग गणेश गर्ग व गोपी गर्ग सहित तमाम मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad