मानवीय गुणों की अद्भूत मिशाल है डा० राजकुमार सेतिया

ख़बर शेयर करें

 

जरूरतमंदों तथा गरीबों की मदद को सदैव तत्पर रहते हैं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० सेतिया
*************************
+ अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों में संभालते आये हैं महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां
+ तीस वर्षों से भाजपा के अनुशासित, समर्पित व लोकप्रिय कार्यकर्ता के रूप में बनाई है अलग पहचान
+ स्कूलों में संस्कार शिविर आयोजित कराने और गरीब बच्चों को कापी-किताब व ड्रेस दिलवाने को लगातार रहते हैं प्रयासरत
+ हर वर्ष नगर में लगवाते हैं स्वास्थ्य शिविर तथा नेत्र चिकित्सा शिविर
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), भौतिकवाद के मौजूदा समय में जहाँ ज्यादातर लोग सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थों की पूर्ति में लगे रहते हैं, वहीं समाज के बीच कुछ ऐसे भी लोग देखे जाते हैं जो निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र हित को अधिक महत्व देते हैं और इस तरह मानवीय मूल्यों का पोषण व संरक्षण करने में ही जीवन की सार्थकता मानते हैं ।
ऐसे ही लोगों में एक हैं लालकुआं के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राजकुमार सेतिया, जो लम्बे समय से समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवाकार्य करते आ रहे हैं। खासतौर से जरूरत मंदों और गरीबों की यथासम्भव मदद को वह सदैव तत्पर देखे जा सकते हैं। समाज सेवा के इसी पावन भाव के रहते श्री सेतिया समय – समय पर अनेक सामाजिक संगठनों व धार्मिक संस्थाओं में भी अनेकानेक दायित्व सभालते रहे हैं।
इतना ही नहीं डा० सेतिया लगभग तीस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ, अनुशासित व लोकप्रिय कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।

नगर क्षेत्र के अलावा समीपवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों में डा० सेतिया अनेक अवसरों पर स्कूली बच्चों के लिए संस्कार शिविरों का भी आयोजन कराते रहते हैं और गरीब बच्चों को कॉपी-किताब व ड्रेस आदि मुहैया कर कमजोर परिवारों को मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष लालकुआं में अथवा किसी न किसी समीपवर्ती क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों और खासतौर से नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवा कर गरीब, साधनहीन व जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने का हर सम्भव प्रयास करते हुए मानवता की एक अद्भुत मिशाल पेश करते हैं ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवाद की विचार धारा से प्रेरित होकर डॉ सेतिया वर्ष 1992 में भारतीय जनता पार्टी में बतौर सक्रिय कार्यकर्ता, सम्मिलित हुए थे ।काम के प्रति ईमानदारी व समर्पण को देखते हुए पार्टी संगठन में रहते हुए उनको अनेक पदों पर कार्य करने के अवसर मिलते गये । इसी बीच वह नगर पंचायत लालकुआं में सभासद भी निर्वाचित हुए और जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये ।
बाद में जिला योजना में सदस्य रहकर लालकुआं, भवाली, कालाढूंगी आदि क्षेत्रों में कई विकास कार्य करवाये ।
डॉ सेतिया ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी लालकुआं में सचिव के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । गुरुद्वारा के तमाम धार्मिक आयोजनों में सक्रियता के साथ हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ सम्पादित किया।
नगर में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर सैकड़ों बुजुर्गों के आखों में मोतिया बिंदु के सफल आपरेशन करवाये । डॉ सेतिया लगातार 10 वर्षों तक भारत विकास परिषद की लालकुआं शाखा के सदस्य रहे हैं । स्कूली बच्चों में संस्कार विकसित करने तथा गरीब बच्चों को किताबे ड्रेस उपलब्ध कराने में इस दौरान डॉ सेतिया ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । इतना ही नहीं इन्होंने पंजाबी महासभा में महामंत्री तथा जिला महामंत्री पद का दायित्व भी पूरी ईमानदारी के साथ संभाला और लगातार पंजाबियत व पंजाबी भाईचारे को बढ़ावा देने तथा लोहड़ी आदि त्यौहारों पर कार्यक्रम करने में यथासामर्थ्य काम किया है । इसी के साथ – साथ विगत पाँच वर्षों से लालकुआं रामलीला कमेटी द्वारा उनको सुग्रीव की भूमिका में पाठ खेलने का लगातार अवसर मिल रहा है और अपनी शानदार अभिनय कौशल से लोगों के बीच सम्मानित हैं।
वर्तमान में डॉ राजकुमार सेतिया समाज के हर क्षेत्र व हर वर्ग के बीच काम करते हुए भी अपने रोजगार पर भी ध्यान देते हैं। लालकुआं थाना चौराहे के समीप उनका अपना मेडिकल स्टोर है। दवा आदि को लेकर भी गरीबों की हर प्रकार से मदद कर वह आत्म सन्तोष का अनुभव करते हैं। कुल मिलाकर डॉ सेतिया सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक सभी प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका में रह कर अपनी ओर से हर सम्भव योगदान के लिए हर वक्त तत्पर व उत्साहित देखे जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक के निर्देश में लगा स्वास्थ्य शिविर चार दर्जन से अधिक लोगों ने लिया लाभ

वरिष्ठ पत्रकार मदन मधुकर की कलम से

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad