यूनिवर्सल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रक्षा जैव-ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डी.आई.बी.ई.आर.) का शैक्षिक भ्रमण

ख़बर शेयर करें

 

यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों द्वारा बीते दिवस रक्षा संस्थान जैव-ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (डी.आई.बी.ई.आर.), हल्द्वानी का शैक्षिक भ्रमण किया गया।रवानगी से पूर्व उप प्रधानाचार्य  पी डी पलरिया ने अपने संबोधन में शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य रक्षा अनुसंधान में नवीनतम प्रगति और रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में इसके अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

इस भ्रमण के दौरान छात्रों और शिक्षकों का संस्थान के कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया तथा उसके पश्चात एक परिचयात्मक सत्र के लिए सभागार में ले जाया गया और उन्हें अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, अनुसंधान कैंटरों और पुस्तकालयों सहित संस्थान की सुविधाओं के व्यापक दौरे पर ले जाया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने जैव सुरक्षा, जैव रक्षा और पर्यावरण निगरानी में DIBER की पहल एवं भूमिका के बारे में सीखा और जैविक अनुसंधान में उपयोग की जाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों और उपकरणों को देखा।
यह DIBER की शैक्षिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए काफी रोचक रही, जिससे विद्यार्थी जैविक अनुसंधान और रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा में इसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाए ।
इस शैक्षिक भ्रमण में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के अध्यापक  राजेश पंत, रोहित पांडे और अध्यापिका श्रीमती तनुजा चुफाल भी शामिल रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad