हल्द्वानी।
कल शनिवार शाम को एमबी ग्राउंड हल्द्वानी में उत्तराखंड रेसलिंग इंटरटेंटमेंट(UKWE) द्वारा आयोजित सीडब्लूई नाईट ऑफ वारियर्स में अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली की फाइट देखने के लिए बारिश के संशय के बीच युवाओं व रेसलिंग प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, वहीं खली ने फाइट तो नही लड़ीं, पर हल्द्वानी के रेसलिंग स्टार विजय सिंह राणा का खुलकर सपोर्ट किया।
इधर रॉयल रम्बल की फाइट में 10 रेसलरो के बीच खूंखार फाइट देखने को मिली, जो काफी लंबी चली, और सभी रेसलर दर्शकों में रोमांच पैदा करते हुए आक्रमक अंदाज में हर हथकंडे अपनाते हुए विजेता बनना चाह रहे थे, यद्धपि अंत मे रॉयल रम्बल के विजेता बने विजय सिंह राणा, परन्तु सीडब्लूई के नेशनल चेम्पियन व तीन टाइम के सीडब्लूई के वर्ल्ड चेम्पियन जेटी बाबा ने पीछे से अचानक आकर विजय सिंह राणा को धोखे से वार करते हुए बुरी तरह जख्मी कर दिया, और उत्तराखंड व उत्तराखंड के रेसलर को ललकारते हुए कहा कि यहां कोई मुझे हरा नही सकता, मैं वर्ल्ड चेम्पियन हूँ।
ऐसे में द ग्रेट खली ने बीच मे आकर दस्तक दी, और विजय सिंह राणा का सपोर्ट किया, और दोनों को अंत मे सिंगल फाइट लड़ने के लिए बोला। साथ ही द ग्रेट खली ने जेटी बाबा को चेताते हुए कहा यह देवभूमि उत्तराखंड है, यहां के वीरों को कभी कम मत समझना, यह तेरा शहर पंजाब नही, यह उत्तराखंड है। यहां के खून व हौसलों में बहुत दम है। उन्होंने कहा जेटी बाबा विजय राणा तेरे को सबक जरूर सिखाएगा।
वहीं अन्य फाइट में वीआईपी और आर्या जेड की फाइट में आर्या जेड जीते, जबकि डेमोन वोल्फ और ओम के बीचे ओम विजेता बने, जबकि इंटर जेंडर टैग टीम चेम्पियनशिप में जय जैक्सन व रीता की फाइट सिंघम दुबे व दयादीप से हुई जिसमें दुबे व दयादीप जीते, कामेश व रघु में रघु जीते, टैग टीम चैपियनशिप में हरमन व बादशाह ने सूर्या टेकर व जय को हराया, बीस्ट बॉय ने शेरी को हराया।
अन्त ने हुई भयानक रेसलिंग फाइट में लोकल हीरो विजय सिंह राणा ने जेटी बाबा को रोमांचक तरीके से बुरी तरह पीटा व नाईट ऑफ वारियर्स बने। इस दौरान दर्शक भी उत्साह व जोश से बेकाबू हो चले थे, परंतु पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से स्तिथि नियंत्रण की।
यहां मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार रेखा आर्या ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल की तरफ आकर्षित होने की बात कहते हुए आयोजको की जमकर प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत मे द ग्रेट खली ने युवाओं को फ़ास्ट फूड न खाने की सलाह दी व प्रतिदिन व्यायाम करने व नशा संस्कृति से बचने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के युवाओं को सही दिशा दी जाए तो यह पैसा व शौहरत दोनों कमा सकते है।
संचालन- रिम्पी बिष्ट व अक्की मेहता ने किया
कार्यक्रम आयोजक पीयूष सांगा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में बेहतर आयोजन कराने की बात कही।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, महामंत्री रजंन बर्गली, मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू, निवर्तमान चेयरमैन डॉ जोगेंद्र सिंह रौतेला, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव संभल, एबीवीपी नेता कौशल बिरखानी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, विष्णु सक्सेना, कॉमनवेल्थ गेम्स चेम्पियन मुकेश पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल सहित हजारों लोग उपस्तिथ थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें