योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की महिमां अपरम्पार: अजय गुप्ता, सेंचुरी मिल परिसर में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, वासुदेव के अभिनय से दर्शक हुए मन्त्र मुग्ध

ख़बर शेयर करें

 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व समूचे क्षेत्र में जहां धूमधाम के साथ मनाया गया वहीं सेंचुरी पेपर मिल परिसर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की विशेष धूम रही राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व झाकियों का आयोजन किया गया ये झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही है

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेंचुरी परिवार के लोगों ने अपनी भागीदारी अदा कर योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित किए
इस अवसर पर मिल के सीईओ अजय गुप्ता ने यहाँ राधा – कृष्ण का पूजन कर क्षेंत्र की सुख, समृद्धि व मंगल की कामना की उन्होंने कहा योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें निष्काम कर्म योग व कर्तव्य पालन की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए

उन्होंनें कहा योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण समस्त कारणों के कारण है उनकी जीवन लीलाएं दर्शाती है कि संसार में कर्तव्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है
उन्होंनें कहा मानव जीवन में आकर प्रभु ने मानवता का महान् संदेश गीता के रूप में संसार को दिया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजन कीर्तनों की धूम छायी रही
इस मौके पर वासुदेव व बाल कृष्ण की झांकी बड़ी ही मनमोहक रही वरिष्ठ अधिकारी हेमेन्द्र राठौड़ ने वासुदेव की भूमिका में शानदार अभिनय कर जनमानस को मन्त्र मुग्ध कर दिया वासुदेव की भूमिका की सर्वत्र सराहना की गयी जागृत्ति कला मंच की सुन्दर भजन पुस्तुतियां भी बेहद सराही गयी

कार्यक्रम में इस अवसर पर डॉ० अरूण प्रकाश पाण्डेय, संयुक्त अध्यक्ष (एच०आर० एण्ड आई०आर०), वरिष्ठ महा प्रबंधक एस० के० बाजपेयी राजेश पवार , धर्मेन्द्र जी राजेश खत्री आदि मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad