लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर जनता की बेहतर पसन्द बने कांग्रेस के युवा नेता भुवन पाण्डे

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव- 2024 तैयारियों में जुटे दावेदार
*************************
+ मिलनसार व्यवहार के चलते सभी समुदायों के बीच रहे हैं खासे लोकप्रिय
+ नगर की जमीनी सच्चाई से भली-भांति हैं परिचित
+ महिलाओं युवाओं, बुजुर्गों और वंचितों के मुद्दों पर हमेशा रहे हैं मुखर
+ जनभावना के अनुरूप विकास के विजन को लेकर जायेंगे जनता के बीच

लालकुआं ( नैनीताल ), राज्य में नगर निकाय चुनाव २०२४ की सुगबुगाहट के साथ ही अलग – अलग पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक स्थानीय नेता अपने – अपने स्तर से चुनावी तैयारियों में जुटने लगे हैं। लालकुआं नगर पंचायत में भी विशेष रूप से चेयरमैन पद के लिए इस बीच हलचल तेज हो गयी है। भाजपा , कांग्रेस समेत अलग – अलग पार्टियों से जहाँ कई नेताओं की दावेदारी सामने आने लगी है, वहीं कांग्रेस पार्टी से युवा एवं कर्मठ नेता भुवन पाण्डे को पार्टी का निर्विवाद, एवं प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। यद्यपि अभी तक नगर निकायों की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है और यह भी साफ नहीं है लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन की सीट सामान्य होगी भी या नहीं। बावजूद इसके यहाँ चेयरमैन की सामान्य सीट आने की पूरी सम्भावना मानी जा रही है।

निकट भविष्य में होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देजर प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के कई वरिष्ठ स्थानीय नेता पहले ही लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट के लिए अपनी दावेदारी व्यक्त कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो अभी तक तीन – चार वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी सामने आयी है, परन्तु उन सबमें कांग्रेस का युवा किन्तु कर्मठ चेहरा भुवन पाण्डे की दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है। नगर के युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के बीच उनकी कार्यशैली, ईमानदारी व स्वच्छ छवि को इसका प्रमुख आधार माना जा रहा है । इसके साथ ही नगर में सभी समुदायों के बीच श्री पाण्डे की लगातार बढ़ती लोक प्रियता एवं स्वीकार्यता से भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
आगामी नगर निकाय चुनावों को देखते हुए चुनाव लड़ने वाले सम्भावित दावेदारों से बातचीत के आधार पर उनके तमाम चुनावी मुद्दों को जानने-समझने के लिए ” शैल शक्ति न्यूज पोर्टल ” द्वारा लगातार एक अभियान के तहत प्रयास किया जा रहा है। जन सरोकारों के मद्देनजर चलाये गये इस अभियान के क्रम में हमने कांग्रेस के युवा नेता भुवन पाण्डे से नगर पंचायत चेयरमैन के लिए उनके चुनाव लड़ने की सम्भावना को लेकर विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़ें 👉  युगधर्म की हुंकार थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

चर्चा के दौरान युवा कांग्रेस नेता भुवन पाण्डे ने कहा कि वह निःसन्देह पूरी शक्ति के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे हैं और पार्टी संगठन का आदेश हुआ तो अवश्य बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
भुवन पाण्डे से जब पूछा गया कि क्या पार्टी संगठन की ओर से उन्हें कोई आश्वासन या आदेश प्राप्त हुआ है, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में आश्वासन जैसी कोई बात नहीं होती । तात्कालिक स्थितियो को देखते हुए पार्टी अपना उम्मीदवार तय करती है, जो सभी को मान्य होता है। जहाँ तक तैयारी का प्रश्न है, इसके लिए सभी स्वतंत्र हैं और सभी की इच्छाओं का पार्टी में स्वागत व सम्मान होता है। पार्टी से चेयरमैन के लिए उम्मीदवार बनाये जाने की स्थिति में जनता का समर्थन प्राप्त करने हेतु सम्भावित मुद्दों के बाबत पूछे जाने पर कर्मठ युवा नेता भुवन पाण्डे ने कहा कि नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी समुदायों के बीच उनका मित्रवत व आत्मिक व्यवहार रहा है।

वगैर किसी भेदभाव के वह हर समस्या में और सुख – दुख में सभी के साथ खड़े रहते हैं । उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के सम्मानित मतदाताओं का उन्हें पूरा समर्थन व आशीर्वाद मिलेगा, इसमें किसी को जरा भी शक- संदेह नहीं होना चाहिए । श्री पाण्डे से जब पूछा गया कि इस बार युवाओं का एक बड़ा वर्ग क्या सोच कर उनके साथ खड़ा दिख रहा है, तो उन्होंने कहा कि नगर के ज्यादातर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग उनके व्यवहार तथा कार्यशैली से बखूबी परिचित हैं । लम्बे समय का जमीनी अनुभव, जनता के मुद्दों की समझ और सभी को साथ लेकर चलने की उनकी भावना को लोग समझ रहे हैं । इसीलिए जनता का मानना है कि इस बार उनके जैसे जमीन से जुड़े किसी नेता को मौका मिलना चाहिए ।
नगर की समस्याओं, जनता के मुद्दों और विकास के विजन को लेकर पूछे जाने पर भुवन पाण्डे ने कहा कि लालकुआं नगर क्षेत्र में बीते वर्षों में बेशक! बहुत सारे विकास के कार्य हुए हैं, बावजूद इसके बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनसे लोगों को आये दिन मु्श्किलें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति में बाधाएं, वार्डों में साफ-सफाई व दूषित जल निकासी में अवरोध, जगह-जगह जल भराव से होने वाली दिक्कतें, गलियों और सड़कों पर वाहन खड़े करने की मजबूरी, ट्रैफिक जाम, खेल मैंदानों की भारी कमी, बच्चों के लिए पार्कों का अभाव, नागरिक पार्कों का न होना, रेलवे फाटक पर मिनट दर मिनट जाम की समस्या, नगर में परिवहन निगम के बस अड्डे की जरूरत, डिग्री कालेज, आई टी आई व पॉलीटेकनिक संस्थान की आवश्यकता जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिनका त्वरित समाधान अत्यावश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्र के बेसहारा गौवंश से बढ़ रही समस्याओ के समाधान के लिए एसडीएम से मिला सामाजिक कार्यकर्ताओ का शिष्टमंडल

श्री पाण्डे ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में विकास की सारी बातें बेईमानी हो जाती हैं। उनको आगे कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार न हो पाने से आज भी लोगों को हल्द्वानी, किच्छा, रुदपुर जाना पड़ता है। उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के लिए युवा अन्य शहरों में जाने को मजबूर हैं। श्री पाण्डे ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप विकास की कार्य योजना बनाई जानी चाहिए और लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बने, इस गम्भीरता से विचार जाना बहुत आवश्यक है।
भुवन पाण्डे ने कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तार हो, इसकी आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है, परन्तु सीमा विस्तार के साथ – साथ नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया जाना अब समय की मॉग है। श्री पाण्डे ने कहा कि लालकुआं नगर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों में इजाफा हो, इसके लिए अच्छी सड़कें, आवा- गमन के पर्याप्त साधन,स्वच्छ पर्यावरण, नागरिक सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा संस्थानों की स्थापना, स्वास्थ्य सुविधाओं विस्तार जैसे जनता के तमाम अन्य मुद्दों पर कार्य करने की जरूरत है। यदि कांग्रेस पार्टी संगठन से उनको आगामी नगर निकाय चुनावो में लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला तो यहाँ की जनता का उनको भरपूर प्यार व समर्थन मिलेगा, इसके लिए वह पूरी तरह आश्वस्त हैं।

यहाँ यह बताते चलें कि आम जनता में जमीनी नेता के रूप में लोकप्रिय युवा कांग्रेस नेता भुवन पाण्डे लगभग पच्चीस वर्षों से राजनीति में हैं और युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, बुजुर्गो तथा वंचितों के मुद्दों को लेकर पार्टी फोरम के अलावा निजी स्तर से भी लगातार मुखर रहे हैं।

भुवन पाण्डे की पारिवारिक पृष्ठभूमि बेशक राजनीतिक न रही हो, लेकिन एक सुसंस्कारित व शिक्षित परिवार से वह अवश्य सम्बन्ध रखते हैं। इनके पिता स्वर्गीय श्री कमलापति पाण्डे एक धार्मिक व्यक्ति थे, जो सनातन संस्कृति की परम्पराओं तथा मान्यताओं पर पूर्ण आस्था व विश्वास रखते थे। उनके आध्यात्मिक जीवन का सुखद प्रभाव पूरे परिवार में देखा जाता है। उनकी कांग्रेस विचारधारा का ही प्रभाव था कि उनके सुपुत्र भुवन पाण्डे भी शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1998 में कांग्रेस पार्टी से जुड़ गये । यद्यपि वर्ष 1994 में डीएसबी नैनीताल से इन्होंने बी एस सी की डिग्री हासिल करने के बाद वर्ष 1996 में अल्मोड़ा से बी एड भी किया और लगभग 6 माँह तक अल्मोड़ा इन्टर कालेज में शिक्षण कार्य भी किया, लेकिन समाज के लिए कुछ बड़ा करने का सपना था और अन्ततः 1998 में राजनीति को समाज सेवा का आधार बनाते हुए कांग्रेस से जुड़े। एक साल के भीतर ही वर्ष 1999 में भुवन पाण्डे यूथ कांग्रेस लालकुआं के नगर अध्यक्ष बन गये । वर्ष 2002 से 2004 तक इनको विधायक प्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा का अवसर मिला और उनकी सक्रियता व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए वर्ष 2011 में पार्टी संगठन द्वारा श्री पाण्डे को जिला महामंत्री पद पर जिम्मेवारी सौंप दी। बतौर जिला महामंत्री कांग्रेस, इन्होंने लगभग दस वर्षों तक अपने दायित्वो का सफल्लापूर्वक व निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। इसके अलावा वर्ष 2016 में भुवन पाण्डे ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के मंत्री प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया ।

यह भी पढ़ें 👉  4 श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू ने मनाया मजदूरों का अखिल भारतीय काला दिवस

इससे पूर्व वर्ष 2013 में इन्होंने लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन का चुनाव भी लड़ा और दूसरे नम्बर पर रहकर यहाँ की स्थानीय राजनीति में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई ।
लोकप्रिय युवा नेता भुवन पाण्डे वर्तमान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और क्षेत्रभर में आयोजित होने वाले समाजिक कार्यक्रमों, सास्कृतिक आयोजनों, पर्व-त्योहारों में तथा रामलीला आदि में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
जागेश्वर धाम के प्रति श्री पाण्डे की विशेष आस्था है और सालम पट्टी स्थित धुर्का देवी दरबार में बारम्बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। धार्मिक आयोजनों में तन –मन- धन से सहयोग करना व कराना इनकी प्राथमिकता रहती है। लालकुआं स्थित मॉ अवन्तिका शक्तिपीठ मन्दिर समिति में बतौर महामंत्री श्री पाण्डे लम्बे समय सेअपना महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्व निभा रहे है।

कुल मिलाकर युवा कांग्रेस नेता भुवन पाण्डे का चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच जब नगर में जनता का मूड भांपने का प्रयास किया गया तो यही लगता है कि युवाओं का एक बड़े वर्ग इनको अगला चेयरमैन देखना चाहता है। इसके साथ ही महिलाओं, व्यापारियों तथा बुजुर्गों में भी श्री पाण्डे के नाम को लेकर काफी उत्साह व उत्सुकता देखी जा रही है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad