दुग्ध उत्पादकों एवं कृषकों को चारा विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/ सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ में एनपीडीडी-comonent-B (जायका) प्रोजेक्ट के अंतर्गत जनपद नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों एवं कृषकों को चारा विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, प्रदेश के समस्त जनपदों की महिला सचिवों का पाँच दिवसीय रिफ्रेशर कार्यक्रम का समापन भी हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में UCDF के प्रबंध निदेशक, जयदीप अरोड़ा द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए चारा विकास, पशु-स्वास्थ एवं दुग्ध उत्पादन से आर्थिक विकास के संबंध में जानकारी दी गई एवं प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुआँ के प्रभारी अधिकारी डॉ० कुमार अजीत सिंह द्वारा किया गया। जायका प्रोजेक्ट के संबंध में डॉ० एच० एस० कुटौला द्वारा जानकारी देते हुए मृदा परीक्षण, चारा विकास आदि विषय पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप सामान्य प्रबंधक श्री आर०एम०तिवारी, श्रीमती चन्द्रकला खाती कोर्स कोर्डिनेटर, श्री हरीश उपाध्याय, सहायक प्रबंधक श्रीमती देवकी सेमवाल, श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती कलावती भौर्याल आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad