लालकुआँ/ प्रसिद्ध समाज सेविका मीना रावत ने कहा खाटू श्याम बाबा की महिमां अपरम्पार है खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा व संकीर्तन के पश्चात् यहाँ एक मुलाकात में मीना रावत ने अपनें यादगार अनुभव साझा करते हुए कहा श्री श्याम महिमां का गुणगान सुनकर वे धन्य है उन्होंने भी क्षेत्र की समृद्धि के लिए अपनें आराधना के श्रद्वापुष्प बाबा श्री श्याम के चरणों में अर्पित किये
उन्होंनें श्री श्याम प्रेमियों की निशान यात्रा व संकीर्तन की सफलता के लिए बाबा श्री श्याम का आभार प्रकट किया यहाँ उन्होंनें कहा कि बाबा श्री श्याम की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी इनकी शरणागत होता है उसके समस्त संकटों का हरण हो जाता है श्री श्याम बाबा की महिमा का वर्णन अतुलनीय है। अर्थात् उसकी कहीं भी तुलना नहीं की जा सकती है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें