सुनील बिंदुखत्ता के तिवारीनगर, चित्रकूट क्षेत्र के निवासी थे और विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी, चार साल का बेटा सिद्धार्थ और तीन साल की बेटी निहारिका हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली ने आशंका जताई है कि यह घटना लाइन में अचानक बैक करंट आने की वजह से हुई। एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि सुनील ने ब्रेकडाउन लेकर फॉल्ट खोजने का कार्य शुरू किया था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया और विभागीय स्तर पर घटना की जांच की बात कही है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें