लालकुआँ की रामलीला में हनुमान के किरदार ने बिखेरी श्री राम भक्ति की आभा, दमदार अभिनय से दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ । श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर में चल रही श्री राम लीला का मंचन सर्वत्र ही सराहा जा रहा है सभी पात्र अपने प्रतिभा का बखूबी बड़े ही मनोयोग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं

हनुमान के पात्र कुलदीप जोशी ने भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है उनकी स्पष्ट आवाज मधुर संवाद व बेहतर अदाकारी से सभी दर्शक मन्त्र मुग्ध है व उनके अभिनय की भरपूर प्रशंशा कर रहे है

यह भी पढ़ें 👉  पाताल भुवनेश्वर का रहस्य :काल भैरव की अद्भुत जीभ जिसके अंतिम छोर को पार कर ले, उसका पुनर्जन्म नहीं होता

सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय श्री कुलदीप जोशी गोयल कम्पाउन्ड निवासी वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती शोभा जोशी व वरिष्ठ समाज सेवी श्री रमेश चन्द्र जोशी के सुपुत्र है