सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल द्वारा आयोजित मल्टी स्पेलिस्ट स्वास्थ्य शिविर में 748 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ख़बर शेयर करें

 

आज दिनांक 26/02/2023 को राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं मे सेंचुरी पल्प & पेपर द्वारा मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें हल्द्वानी और रुद्रपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर टीम द्वारा जांच की गयी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा अरुण प्रकाश पाण्डेय व नरेश चंद्रा द्वारा किया गया जिसमें संजय बाजपेई, डा सुनील माधवार, डा सीमा माधवार, डा बलजीत दुग्गल,श्री प्रताप धोनी , हेमेंद्र राठौर , सुभाष शर्मा, आदेश मिश्रा, हेम चंद्र सनवाल, मुकेश पाठक, एम के सराफ, अमृत सैनी , सुनील राठी , भरत पाण्डेय व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
लालकुआं , बिन्दुःखत्ता, हल्दुचौड़ व समीपवर्ती क्षेत्र से लोगो ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया और निशुल्क दवाईयां वितरण का लाभ भी लिया। 748 मरीजों ने डॉक्टर्स से परामर्श लिया।
सेंचुरी प्रबंधन ने जनता व सहयोगकर्ता पक्षो का आभार किया।
डॉक्टर्स की टीम में निम्न विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
उदर रोग विशेषज्ञ डॉ अमरपाल, डॉ सचिन चक्रवर्ती ,
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश नागेंद्र,
सर्जन डॉक्टर दीपक अग्रवाल ,
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश चंद्र टम्टा, डॉक्टर पी गिरी,
स्त्री रोग विशेषज्ञ -डॉ प्रियल तिवारी
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बसवराज
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद गिश्रा, डॉक्टर अविनाश पाल
नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयूरा डीगे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ टेकचंद, डा मानसी
न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एस के जैन
जनरल फिजिशियन डॉ संजय कुमार, (नेफ्रोलॉजिस्ट) ,
छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत रावत ,डॉ मनदीप सिंह
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर वर्मा ,डॉ. शिव मोहन

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad