बाल दिवस पर खिला मासूमियत व प्रतिभा का अद्भुत संगम ब्लूमिंग किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक रंगों से सजा उत्सव

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़/हरिपुर बच्ची। 

ब्लूमिंग किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरिपुर बच्ची में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया गया। नन्हें-मुन्नों की प्रतिभा, मासूमियत और उत्साह ने पूरे परिसर को ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन बिष्ट और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मंच पर प्रस्तुत नृत्य, नाटक, समूह गान, देशभक्ति गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की सादगी और कौशल के अनूठे संगम को देखकर दर्शक लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भद्रकाली मंदिर कमश्यार घाटी में प्रदीप जोशी की सेवा बनी आगन्तुकों की पहली पसंद

अपने संबोधन में विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का आधार स्तंभ हैं और उनकी प्रतिभा को मंच देना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की मासूमियत और सपनों का उत्सव है। ऐसे आयोजन उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को नई दिशा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाल दिवस पर नन्हें मुन्नों ने किए माँ भद्रकाली के दर्शन, कमस्यार घाटी में उमड़ी खुशियों की बहार

विद्यालय के प्रबंधक चंद्र शेखर बमेटा और प्रधानाचार्या तनुजा बमेटा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सान्निध्य से बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित शिक्षण वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका, ग्राम प्रधान जीवंती बमेटा, राधा कैलाश भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी, समाजसेवी रमेश तिवारी, देवेंद्र बमेटा, पूर्व प्रधान उमेश कबड़वाल, कैलाश दुमका, हरेंद्र असगौला, इंदर सिंह बिष्ट, मनोज फर्त्याल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक विजय को सांसद अजय भट्ट ने बताया ' जनता के विश्वास व सुशासन की जीत '

बाल दिवस का यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और उत्साह का ऐसा सुंदर उत्सव बन गया, जिसे विद्यालय परिवार और अभिभावक लंबे समय तक याद रखेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad