गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन

ख़बर शेयर करें

गाय

हल्दूचौड़/ गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में अखंड ज्योति पाठक सम्मेलन एवं वंदनीया माताजी जन्म शताब्दी समारोह के विषय में शनिवार को आवश्यक गोष्ठी हुई।
जिस गोष्ठी को शांतिकुंज हरिद्वार से आये प्रोफेसर प्रमोद भटनागर ,  गौरी शंकर सैनी और गायत्री तपोभूमि से आए अशोक पांडे ,तपेश्वर ने संबोधित किया।
इस अवसर पर .अखंड ज्योति पत्रिका जो सन 1939 से नियमित रूप से चली हुई आ रही है जिसने आध्यात्मिक का वैज्ञानिक प्रतिपादन किया। जिसका हर पेज व्यक्ति के विचार परिवर्तन करने में बहुमूल्य भूमिका निभाता है उसके संस्मरण सुनाए।
अखंड दीपक और वंदनीय माताजी दोनों का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 है उसकी तैयारी के लिए अक्टूबर माह से पूरे भारतवर्ष में ज्योति कलश यात्रा निकाल रही है यह सूचना दी गई यह ज्योति कलश यात्रा एक माह तक उत्तराखंड के अलग-अलग जिले के अलग-अलग गांव में भी घूमेगी।
23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर-घर गायत्री यज्ञ होगा लाखों घरों में उसे दिन पूरे देश विदेश में सभी जगह यज्ञ होगा।
31 मई को व्यसन मुक्ति की रैलियां आदि निकाली जाएंगी।आज इस कार्यक्रम में काशीपुर बाजपुर रुद्रपुर सितारगंज किच्छा पंतनगर खटीमा बनबसा लाल कुआं हल्दूचौड़ हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के लगभग 300 लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad