जागेश्वर/उत्तराखण्ड।
जागेश्वर धाम के समीप स्थित प्राचीन एवं दिव्य कोटि लिंग कोटेश्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक लाल बाबा ने बताया कि आयोजन का शुभारम्भ 7 दिसम्बर 2025 को प्रातः मंगल कलश यात्रा तथा शिव रुद्राभिषेक के साथ होगा। कलश यात्रा में क्षेत्र के साधु-संत, महिलाएँ, युवा और भक्त गण पारम्परिक वेशभूषा एवं भजन-कीर्तन के साथ सम्मिलित होंगे।
रामायण पाठ 24 घंटे अखण्ड रूप से चलता रहेगा तथा अगले दिन 8 दिसम्बर 2025 को विराम एवं भंडारा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। लाल बाबा ने इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय जनता, जागेश्वर क्षेत्र के भक्तों सहित समस्त भारतवर्ष एवं विश्वभर के सनातन धर्मावलंबियों को सपरिवार उपस्थित होकर दिव्य अनुष्ठान का पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु हार्दिक निमंत्रण दिया है।
कोटि लिंग कोटेश्वर महादेव का महात्म्य
जागेश्वर धाम की पवित्र हरित घाटियों में स्थित कोटि लिंग कोटेश्वर महादेव का वर्णन शिव पुराण, स्कन्द पुराण तथा अति प्राचीन लोकमान्य परंपराओं में मिलता है। मान्यता है कि यहाँ प्रभु शिव स्वयं कोटि स्वरूपों में शक्तिरूप से प्रकट हैं। इसलिए इस स्थान को “कोटि लिंगों का राजा – कोटेश्वर” कहा जाता है।
पौराणिक महिमा
कथाओं के अनुसार—
सतयुग में ब्रह्मा और विष्णु ने शिवत्व की ज्योति का स्वरूप जानने हेतु यहाँ तप किया और शिवजी ने अनन्त लिंग रूप में दर्शन देकर उन्हें उपदेश दिया।
यह भी माना जाता है कि यहाँ भगवान राम ने वनवास काल में शिव आराधना कर बल, धैर्य और धर्मस्थापन का वरदान प्राप्त किया था।
स्थल की विशेषता
कोटि लिंग कोटेश्वर महादेव का शिवलिंग स्वयंभू एवं ऊर्जा केंद्रित माना जाता है।
यहाँ ध्यान करने से मन स्थिर होता है और साधक को दिव्य शांति, ज्ञान तथा मोक्ष की अनुभूति प्राप्त होती है। भक्त मानते हैं कि यहाँ मात्र एक बार “ॐ नमः शिवाय” का जप करने से सहस्र जप के समान फल मिलता है।
भविष्य कथन
मान्यता है कि कलियुग के अंत में यह स्थल पुनः एक प्रचण्ड दिव्य ऊर्जा केंद्र के रूप में विश्व को सनातन मार्ग दिखाएगा और यहाँ से शिव संप्रदाय के नवयुग की शुरुआत होगी।
🙏 सभी भक्तों से अनुरोध 🙏
इस पावन अवसर पर पहुँचकर
“शिवत्व, रामभक्ति और धर्म की ज्योति” में अपनी सहभागिता अवश्य दें।
हर हर महादेव! 🚩
ॐ नमः शिवाय।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
