ब्लूमिंग किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दी तमाम भव्य आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियां

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस और अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को ब्लूमिंग किड्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल हरिपुर बच्ची के प्रांगण नन्हे मुन्हे बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया।

अपने संबोधन में कार्यक्रम के अतिथियों क्रमश विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व विधायक नवीन दुमका का कहना था कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। स्कूल के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह राणा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत ओर लगन अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  आधुनिक विकास और गंगा के अस्तित्व पर मंडराता संकट

विद्यालय के प्रबंधक चंद्र शेखर बमेटा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना , उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल का जनकपुर जहां धूमधाम से मनता है राम जानकी विवाहोत्सव

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य तनुजा बमेटा समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला भाजपा नेता रोहित दुमका ग्राम प्रधान ललित सनवाल रोहित बिष्ट इंदर बिष्ट वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बमेठा रमेश तिवारी कैलाश दुमका हिमांशु शर्मा देवेश गुणवंत समेत समस्त शिक्षकगण छात्र छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावों का आवश्यक कर्मकांड बना ईवीएम को कोसना

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad