नेतृत्व और तर्कशक्ति का अद्भुत संगम

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में दिनांक 18 अगस्त 2025 सोमवार को चिल्ड्रन्स एकेडमी का मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ( CAMUN) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का सभागार मानो एक अंतरराष्ट्रीय संसद का स्वरूप धारण कर बैठा, जहाँ कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बनकर वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

दिनभर चले इस बौद्धिक आयोजन में सामान्य महासभा, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद तथा विशेष मानवाधिकार समिति की कार्यवाही का जीवंत अनुकरण किया गया। समितियों का संचालन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिवेदक के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर परिसर में नव-निर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने देवभूमि के तीर्थ विकास पर रखे यह विचार

सम्मेलन की शुरुआत उपस्थिति आह्वान और कार्यसूची निर्धारण से हुई, जिसके बाद वक्ताओं ने साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शरणार्थी संकट, मानवाधिकार संरक्षण, वैश्विक शांति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। छात्रों ने प्रभावी तर्कों, रचनात्मक समाधानों और सटीक प्रश्नों से वातावरण को और अधिक जीवंत बना दिया।
सी•ई•ओ•ई•एम•पी•प्रसोनेज दीपांशी पाठक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैश्विक दृष्टिकोण, नेतृत्व क्षमता, तर्कशक्ति, अनुसंधान प्रवृत्ति और वक्तृत्व कौशल का विकास करना है।

यह भी पढ़ें 👉  अवंतिका मंदिर के लोकार्पण समारोह में चेतन गिरी महाराज रहे आकर्षण का मुख्य केन्द्र

समापन सत्र में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को आउट स्टेंडिंग डेलीगेट एवं ‘बेस्ट डेलीगेट’ तथा ओनेरेबल मेंशन एवं ‘स्पेशल मेंशन’ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका मंदिर में पहुंचे सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर लिया माँ का आशीर्वाद

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्रीष पाठक, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रियांशी पाठक, प्रधानाचार्या मोनिका जोशी ,एडमिनिस्ट्रेटर रेनू मिश्रा,शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad