सुबह होते ही समस्याओं के समाधान में जुट जाते हैं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट : क्षेत्र में सक्रिय जनसेवा का अनूठा उदाहरण

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़/क्षेत्रीय संवाददाता
क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट इन दिनों विशेष रूप से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, विधायक बिष्ट प्रातः काल से ही क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं का निरीक्षण करते हैं और संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश जारी कर रहे हैं।

सुबह-सुबह विभिन्न मोहल्लों, बाजारों और गांवों में उनकी उपस्थिति क्षेत्रवासियों में विश्वास और राहत का संचार कर रही है। जलभराव, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था या जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर वे त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुनहु भरत भावी भव भंजन : रामकथा अमृत प्रकट अंजन”, घर घर पहुंच रहा भव्य कथा का संदेश, आयोजन को लेकर उत्साह

जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी यह सक्रियता और सजगता सामान्य जनता के लिए बड़ी उम्मीद बनकर सामने आई है। लोगों का कहना है कि विधायक के नियमित निरीक्षण से कई रुकी हुई योजनाओं में तेजी आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  निमंत्रण पहुँचा प्यार से, बढ़ी भक्ति की शान। रामकथा को बुला रहा, श्रद्धा का आव्हान॥”

डॉ. बिष्ट का कहना है कि जनसेवा उनके लिए पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, और क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष रिपोर्ट | लालकुआँ में बहेगी भक्ति की सरिता :18 दिसंबर से पधार रहे प्रसिद्ध रामकथावाचक डॉ. पंकज मिश्रा ‘मयंक’”

क्षेत्र में उनकी इस कार्यशैली की काफी सराहना की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad