लालकुआँ/संवाददाता।
अवंतिका मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने आज क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से भेंट कर मंदिर परिसर एवं आस-पास की धार्मिक सुविधाओं के उन्नयन को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान विधायक बिष्ट ने आश्वस्त किया कि सरकार तीर्थाटन के विकास के प्रति पूर्णतः संकल्पित है और क्षेत्र के सभी पौराणिक स्थलों को बेहतर स्वरूप देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
विधायक ने कहा कि अवंतिका धाम जैसे आस्था के केंद्र केवल धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत की पहचान भी हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि तीर्थ विकास, सौंदर्यीकरण, पहुंच मार्ग सुधार और तीर्थ सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
उन्होंने मंदिर समिति की पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही तीर्थाटन का वास्तविक विकास संभव है, और अवंतिका मंदिर समिति का सक्रिय सहयोग प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार, महामंत्री भुवन पांडेय, आचार्य चंद्रशेखर जोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक बिष्ट ने आश्वस्त किया कि अवंतिका धाम को क्षेत्र का प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र बनाने के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
क्षेत्रवासियों ने विधायक की इस पहल को सराहा और विश्वास व्यक्त किया कि अवंतिका मंदिर जल्द ही और अधिक भव्य, सुव्यवस्थित और आस्था के अनुरूप स्वरूप में नजर आएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
