माँ अवंतिका मंदिर में अवनीश कुमार त्यागी ने किए दर्शन, लोकार्पण समारोह की सफलता पर दी बधाई

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ। सेंचुरी श्रमिक कल्याण संघ एवं इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवनीश कुमार त्यागी मंगलवार को माँ अवंतिका मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने माँ अवंतिका के समक्ष अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। उन्होंने आज सम्पन्न हुए मंदिर परिसर के लोकार्पण समारोह की भव्य सफलता पर मंदिर समिति को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

त्यागी ने कहा कि माँ अवंतिका की कृपा सभी श्रद्धालुओं पर बनी रहे और मंदिर परिसर में हुए विकास कार्यों से क्षेत्र की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  माँ अवंतिका कुंज मंदिर परिसर में बना सामुदायिक भवन :19 नवम्बर बुधवार को होगा भव्य लोकार्पण” समारोह में अनेक हस्तियाँ होंगी शामिल”

इस अवसर पर उनके साथ सत्येन्द्र सिंह, सतीश जोशी, संजय सक्सेना, सर्वेश तिवारी, ब्रिजेश यादव, अशोक पाठक सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। मंदिर समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।