दीवानी न्यायालय परिसर नैनीताल से नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के तहत जागरुकता रैली आयोजित

ख़बर शेयर करें

 

नैनीताल
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार विधिक साक्षरता एवं नशीली दवाओं के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / प्रथम अपर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार की अध्यक्षता में सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पारुल थपलियाल द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय नैनीताल के दिवानी न्यायालय परिसर ( सिविल कोर्ट कैम्पस ) से नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के तहत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रथम अपर जिला न्यायाधीश संजीव कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस मौके पर परिवार न्यायालय सुधीर तोमर,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि रंजन ,सीनियर सिविल जज हर्ष यादव,सिविल जज जूनियर डिवीजन उर्वशी रावत ,प्रथम अपर सिविल जज रुचिका गोयल,द्वितीय सिविल जज स्नेहा नारंग व अपर जिलाधिकारी विवेक राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सोहन तिवारी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल हेमा शर्मा,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रीत भट्ट,रिटेनर फ्रंट ऑफिस तारा आर्य, यशवंत कुमार, अंबिका तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय,राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,चेतराम शाह ठुलघरिया इंटर कॉलेज मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर व विशप शाह तल्लीताल के अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने रैली में प्रतिभा किया । जागरूकता रैली सिविल कोर्ट कैंपस से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए चेतराम शाह ठुलघरिया इंटर कॉलेज के सभागार में समाप्त हुई । तदोपरांत वक्ताओं द्वारा नशे के खिलाफ और नशीली दवाओं के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए समाज से नशे को दूर करने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अंत में विद्यालयों व अध्यापकों को सदैव विधिक कार्यों में पूर्ण भागीदारी करने हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।