आज निकलेगी माँ भद्रकाली की भव्य डोली रथ यात्रा हजारों भक्त रहेंगे शाक्षी

ख़बर शेयर करें

 

आज निकलेगी माँ भद्रकाली की भव्य डोली रथ यात्रा हजारों भक्त रहेंगे शाक्षी

माँ भद्रकाली जयंती के अवसर पर जनपद बागेश्वर की  कमस्यार घाटी में आज विशेष आध्यात्मिक रौनक रहेगी सिमाली गाँव में स्थित माँ भद्रकाली शक्ति स्थल से कमस्यार घाटी में स्थित भद्रकाली दरबार तक विशाल रथ यात्रा डोली यात्रा का आयोजन होगा जिसमें क्षेंत्र के अलावा दूर दराज क्षेत्रों के सैकडों भक्तजन भाग लेंगें

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट फोन की गुलाम बनती भारत की नौजवान पीढ़ी

यह जानकारी देते माँ भद्रकाली के आस्थावान भक्त संतोष काण्डपाल ने बताया माँ भद्रकाली के प्रकटोत्सव पर पहली बार निकाली जा रही इस रथ यात्रा को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उत्साह है

उन्होंने बताया जयंती को भव्य स्वरूप देने के लिए सिमाली गाँव के मन्दिर में शनिवार को भी गणेश पूजा के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गयी तथा दिनभर हवन यज्ञ भण्डारा आदि कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सैकडों भक्तों ने भाग लिया रात्रि जागरण में भी भक्तों में विशेष उत्साह रहा श्री काण्डपाल ने बताया कि दो जून की रथयात्रा डोली यात्रा की भव्य तैयारियां चल रही है हजारो लोग इस यात्रा के साक्षी रहेंगे यात्रा स्थान स्थान पर खीर के प्रसाद की व्यवस्था भक्तजनों द्वारा की गयी है

यह भी पढ़ें 👉  भारत के उत्‍थान की प्रेरणा है अयोध्या का श्री राम मंदिर

इधर कमस्यार घाटी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष आर एस भण्डारी ने भी अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से रथ यात्रा में भाग लेनें का आवाहन किया उन्होंने कहा माँ के प्रकटोत्सव पर कमस्यार घाटी स्थित माँ के दरबार में दीपदान का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा

यह भी पढ़ें 👉  बिखरने की राह पर विपक्षी गठबंधन

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad