+ हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेशरत छात्रों की ह्वाइट कोट सेरिमनी मे बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे थे कैबिनेट मंत्री श्री रावत
हल्द्वानी ।
भारतीय जनता पार्टी मंडल बेतालघाट के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा, दलीप बोहरा ने सोमवार को मेडिकल कालेज हल्द्वानी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत से मुलाकात की ।
इस दौरान किसान मोर्चा नेता दलीप बोहरा ने विकासखण्ड बेतालघाट अन्तर्गत रा इ का तल्ली सेठी के भवन का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा ।
पत्र में दलीप बोहरा ने कहा है कि राइका तल्ली सेठी में क्षेत्र के दर्जनभर गावों से लगभग 150 छात्र- छात्राएं अध्ययनरत हैं, परन्तु कॉलेज का अपना विद्यालय न होने से छात्र-छात्राएं यहाँ स्थित बीडीसी हॉल में पार्टिशन डले हुए छोटे व अस्थाई कक्षों में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
दलीप बोहरा ने पत्र में कहा है कि बच्चों को सर्दी, गर्मी व बरसात में भी या तो खुले में पढ़ाई करनी होती है या फिर प्रतिकूल मौसम में आमतौर पर विद्यालय जाने से बचना पड़ता है। उन्होंने कहा है छठी कक्षा से 12वी कक्षा तक के बच्चों को एक हॉल में पढ़ाई कराना महज औपचारिकता पूरी करने जैसा है।
दलीप बोहरा ने कैबिनेट मंत्री को सौंपे अपने पत्र में मांग उठाई है कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की लगातार बाधित हो रही पढ़ाई पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अविलम्ब विद्यालय भवन निर्माण के लिए समुचित धनराशि स्वीकृत कराई जाए।
बता दें कि कैबिनेट मंत्री- शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता, धन सिंह रावत सोमवार को यहाँ हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस प्रथम वर्ष में प्रवेशरत छात्र-छात्राओं की ह्वाइट कोट सेरिमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सेरिमनी में सांसद अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि नये छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें