बॉडी बिल्डिंग में जीता कांस्य पदक

ख़बर शेयर करें

 

जाहिद हबीबी, वरिष्ठ पत्रकार
कालाढूंगी। यहां के मोहित सिंह मेहता उर्फ गोलू मेहता ने संस्कृति विभाग भवन देहरादून द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर कालाढूंगी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गोलू इससे पहले भी बॉडी बिल्डिंग में कई पदक जीत चुके हैं।
मोहित सिंह मेहता, कृष्णा सिंह मेहता के पुत्र हैं जो एक साधारण परिवार से आते हैं। जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
गोलू की इस उपलब्धि पर दीप चंद्र सती, कुलदीप बनौला, सुन्दर मेहता, विक्रम सामंत, बिशन बगढ़वाल, अजय सामंत, कमल सती, सुनील मेहता, पूरन बनौला आदि ने गोलू को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की है। गोलू ने इसका श्रेय अपने दादा, माता पिता सहित अपने
गुरु कोमल सिंह मेहता को दिया है।

Ad