विकास खंड स्तरीय युवा संसद में चकडोबा प्रथम व खनस्यू द्वितीय।

ख़बर शेयर करें

 

ओखलकाण्डा
आज खण्ड शिक्षा अधिकारी ओखलकाण्डा आशुतोष साह व स्थलीय संयोजक एस पी गंगवार प्रधानाचार्य रा इ का खनस्यू की उपस्थिति में विकास खण्ड स्तरीय युवा संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज चकडोबा ने प्रथम , राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू ने द्वितीय व राजकीय इंटर कालेज नाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी व एस एम सी अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

छात्र छात्राओं द्वारा संसदीय क्रियाओं को अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त टीम अब जनपद स्तर के लिए दिनांक 20 दिसम्बर को डाइट भीमताल में प्रतिभाग करेगी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए युवा संसद गतिविधि के महत्व व आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद भटृ, हिमानी चमकनी, सोनिया, मधुर पन्तोला आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad