लालकुआं की रामलीला में विशेष रौनक का केंद्र बने हुए हैं बाल कलाकार रौनक कनवाल

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं की रामलीला में विशेष रौनक का केंद्र बने हुए हैं बाल कलाकार रौनक कनवाल

लालकुआँ । अपने अभिनय की दक्षता से हर किसी का मन मोहने वाले श्री रामलीला मंच के बाल कलाकार रौनक कनवाल लालकुआँ की रामलीला में विशेष रौनक का केन्द्र बने हुए है
राम की लीला में विभिन्न पात्रों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके रौनक कनवाल इन दिनों जोकर की भूभिका निभा रहे है इससे पहले वे इसी मंच पर रामा दल के विभिन्न अभिनयों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुके है प्रतिभावान छात्र रौनक कनवाल ने यहाँ की रामलीला में विभिन्न पात्रों के रूप में अद्भूत रौनक बिखेरी है

यह भी पढ़ें 👉  जनपद स्तरीय शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का सफल आयोजन, सांसद अजय भट्ट ने दी शहीद को श्रद्धाजलि

उनके अभिनय की दर्शकों ने बड़ी ही सराहना की है रामलीला कमेटी के डायरेक्टर श्री पान सिंह बिष्ट कहते हैं कि रौनक कनवाल लालकुआँ के रामलीला की विशेष रौनक है वे अम्बेडकर नगर लालकुआँ के निवासी है