यूनिवर्सल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

ख़बर शेयर करें

 

यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में 14 नवम्बर को बड़े हर्षोल्लास के साथ जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती बाल दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी द्वारा नेहरू जी की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प सुमन अर्पित कर किया गया।

उसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे एवं नेहरू जी के योगदान को दर्शाते स्लोगनों का उद्घोष किया।तदोपरान्त विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा बच्चों के उत्साहवर्द्धन एवं मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रम (हास्य नाटक, नृत्य, समूह गान, कविता आदि) प्रस्तुत किए गए जिन्हें देख व सुनकर स्कूल के सभी बच्चे काफी प्रसन्न नज़र आए।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल का जनकपुर जहां धूमधाम से मनता है राम जानकी विवाहोत्सव

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी द्वारा सभी वि‌द्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए नेहरू जी के बच्चों के प्रति लगाव एवं एक राष्ट्र के भविष्य निर्माण में बच्चों की भूमिका से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया व इस देश का एक कुशल एवं श्रेष्ठ नागरिक बन इन महान हस्तियों का अनुसरण कर हमारे इस देश की गरिमा तथा महिमा को बनाए रखने हेतु आह्वान किया गया।
मिष्ठान वितरण के साथ इस रंगा-रंग कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी , प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी जी, उप प्रधानाचार्य पी डी पलड़िया , समन्वयक एच एस बोरा , श्रीमती कंचन पंत एवं समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं वि‌द्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad