वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में युवाओं की भीड़

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी वन प्रभाग की नन्धौर रेंज में आयोजित Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं की भारी भीड़ जुटी
शुक्रवार को बाबू लाल, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी तथा श्रीमती ममता चन्द्र, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर उप वन प्रभाग के दिशा-निर्देशन में नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य की नन्धौर रेंज, में ग्रीन वाॅक का आयोजन किया गया

सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी, नन्धौर रेंज द्वारा बताया गया कि Green Walk To Stop & Prevent Forest Fire के थीम पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को वनाग्नि के कारणों, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रभावों तथा वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया। श्री सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि ग्रीन वाॅक को सेला गेट सेे प्रारंभ करते हुए नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य के प्रवेश द्वार पर समाप्त किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनमानस को वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम के बारे में जागरूक करना था।  श्री शर्मा, द्वारा स्थानीय जनमानस से अपील की गई कि राह चलते जंगलों में जलती बीड़ी, सिगरेट व माचिस की तीली ना फेंकें तथा जंगलों में नई घास उगाने के लिए आग न लगाए, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ जंगलों में न ले जाए, वनाग्नि की घटना दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी /वन चौकी को सूचित करें। कार्यक्रम में  दीपक चैसाली, नेचर गाईड द्वारा कुमाॅउनी भाषा में वनाग्नि रोकथाम/नियंत्रण के बारे में स्थानीय जनमानस को जागरूक किया गया।  सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी द्वारा ग्रीन वाॅक में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य के स्वागत कक्ष में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। सुनील शर्मा वनक्षेत्राधिकारी द्वारा वनाग्नि रोकथाम/नियंत्रण में स्थानीय जनमानस से वनकर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करनेे एवं अधिक से अधिक संख्या में गरूड़ अभियान में शामिल होने की अपील की गई। उनके द्वारा बताया गया कि गरूड़ नाम से संचालित व्हाट्सअप गु्रप में लगातार सदस्यों की संख्या बढ रही है। जिसमें लोगों द्वारा वनाग्नि नियंत्रण/रोकथाम तथा वन एवं वन्यजीव सुरक्षा एवं सरंक्षण के सम्बन्ध अपने विचार, अनुभव तथा ज्ञान आपस में साझा किया जा रहा हैं। स्थानीय जनमानस द्वारा गरूड़ अभियान को वन विभाग के साथ बेहतर एवं प्रभावी जनसहभागिता बनाने में मददगार बताया गया। इसमें स्थानीय युवाओं द्वारा बढ-चढकर हिस्सा लिया जा रहा है। स्थानीय जनमानस के अनुसार गरूड़ अभियान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर स्थानीय युवाओं में नशामुक्ति एवं प्लाॅस्टिक मुक्त वन क्षेत्र, के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे- जे0डीजे0 मैमोरियल पब्लिक स्कूल, हैरिटेज काॅन्वेंट पब्लिक स्कूल, इण्टर काॅलेज लाखनमण्डी, सरस्वती शिशु मन्दिर चोरगलिया, प्रभात तारा, इत्यादि के विद्यार्थियों, शिक्षकों, चोरगलिया क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य में पंजीकृत समस्त नेचर गाईड़ों, सी0आर0पी0एफ0 कैम्प काठगोदाम, तथा एस0एस0बी0 कैम्प सितारगंज के अधिकारीगण तथा नन्धौर रेंज के समस्त वनकर्मी उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad